बस्तर

सर्व ब्राह्मण समाज ने की फिल्म निर्माता लीना के खिलाफ एसएसपी को शिकायत, एफआईआर की मांग
08-Jul-2022 4:24 PM
सर्व ब्राह्मण समाज ने की फिल्म निर्माता लीना के खिलाफ एसएसपी को शिकायत, एफआईआर की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 जगदलपुर, 8 जुलाई।
बुधवार को सर्व ब्राम्हण समाज ने भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में डीएसपी अपूर्वा सिंह को शिकायत पत्र सौंपा गया।
शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान व हिन्दू आस्था को क्षति पहुंचाने पर भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई  के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की वृत चित्र काली का पोस्टर विगत दिनों 2 जून जारी किया गया। जारी पोस्टर में माँ काली का अपमान किया गया।

काली का जारी पोस्टर हिन्दू धर्म पर आघात है, काली के जारी पोस्टर से हम सब सर्व ब्राह्मण समाज के धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। जिसका हम सभी विरोध करते हैं, बार-बार देवी देवताओं का अपमान अब असहनीय है। हिन्दू देवी-देवताओं के इस अपमानजनक कृत्य के लिए  मनिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए।

सर्व ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सिटी कोतवाली पहुंच टीआई एमन साहू को शिकायत पत्र सौंप एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई।
शिकायत पत्र सौंपने के दौरान सर्व ब्राम्हण समाज के संभागीय अध्यक्ष संजीव शर्मा, अनिल सामन्त, शिवनारायन पांडे, संजय पांडे, दृशान चक्रवती, अनिंदय बागची, कौशिक शुक्ला, अनिल शुक्ला, सुनील तिवारी, संतोष त्रिपाठी, गिरिजानंदन मिश्र, सतीश बाजपेई, बंटू पांडे, योगेश मिश्रा, तेजपाल शर्मा, राकेश तिवारी, राकेश रथ, योगेश शुक्ला, आंनद झा व अन्य विप्रवर मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news