दन्तेवाड़ा

अपर कलेक्टर ने किया कन्या हाईस्कूल का निरीक्षण, समस्याएं जानीं, जल्द समाधान का आश्वासन
17-Jul-2022 4:02 PM
अपर कलेक्टर ने किया कन्या हाईस्कूल का निरीक्षण, समस्याएं जानीं, जल्द समाधान का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 जुलाई।
दंतेवाड़ा अपर कलेक्टर ने संजय कन्नौजे ने शुक्रवार को बचेली नगर पालिका वार्ड 6, पुराना मार्केट स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया एवं भवन की जर्जर स्थिति व समस्याओं से रूबरू हुए।
भवन के सभी कक्षाओं में छतों से पानी टपकना, दीवाल व फ्लोर का उखडऩा, बरसात का पानी जमाव की समस्याओं से अवगत कराया गया। छात्राओं को कक्षाओं में बैठाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण दो पाली में कक्षाएं आयोजित की जा रही है।
अपर कलेक्टर ने इस जर्जर भवन की स्थिति को देखकर जिला कलेक्टर को अवगत कराकर जल्द समाधान करने की बात कही। साथ ही छात्राओं से मुलाकात की।

ज्ञात हो कि इस स्कूल भवन की जर्जर स्थिति के संबंध में शाला समिति द्वारा पूर्व में जिला प्रशासन, एनएमडीसी, नगर पालिका, जिला शिक्षा विभाग को आवेदन दिया गया है, साथ ही विधायक एवं सांसद के माध्यम से शासन को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। स्थिति जस की तस बनी हुई है।

इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि यह नगर पालिका का स्कूल नहीं है। यदि शासन इस स्कूल को पालिका को सौंपती है, फंड देकर एजेंसी बनाती है, तब इस जर्जर भवन को बना दिया जाएगा।
भवन निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, बड़े बचेली अनुविभागीय अधिकारी अरूण कुमार सोम, पालिका सीएमओ आईएल पटेल, शाला समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, स्कूल की प्राचार्या मीना डॉली एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही।
गौरतलब है कि अपर कलेक्टर एवं संयुक्त कलेक्टर शुक्रवार को बचेली नगर पालिका में पटवारियों एवं कृषि विभाग की बैठक लेने बचेली पहुंचे थे। बैठक में वन अधिकार मान्यता के अंतर्गत पट्टाधारियों को केसीसी भरने में जो दिक्कतें आ रही है, इसके समाधान के लिए चर्चा हुई।

इसके बाद वे कन्या हाईस्कूल के निरीक्षण करने पहुंचे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news