रायपुर

दूसरे साल भी मानसून सत्र पर सिंहदेव छाया
19-Jul-2022 6:07 PM
दूसरे साल भी मानसून सत्र पर सिंहदेव छाया

विपक्ष ने चलने नहीं दिया, तो 27 से पहले सत्रावसान भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जुलाई। लगातार दूसरा मानसून सत्र टीएस सिंहदेव की वजह से गर्म और हंगामेदार रहेगा। छग विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है। जो 27 जुलाई तक आहूत किया गया है। विपक्ष ने चलने नहीं दिया तो इसके समय से पहले सोमवार या मंगलवार को स्थगित कर दिए जाने के संकेत हैं।

बता दें कि पिछले साल के मानसून सत्र में भी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और बृहस्पति सिंह के विवाद की वजह से प्रभावित रहा। बृहस्पति सिंह ने अंबिकापुर में हुए अपने वाहन पर हुए कथित हमले को सिंहदेव की साजिश कहा था उस पर सिंहदेव ने माफीनामा होते तक सदन में न आने की शपथ ली थी। इस बार मनरेगा परियोजना अधिकारियों की बहाली से उपजा विवाद छाया हुआ है। कल पहले दिन की कार्यवाही से सिंहदेव ने अवकाश लिया है। इसे लेकर विपक्ष पहले दिन से ही हंगामा करने की तैयारी में है। विपक्ष इस बार अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कह रहा है। दो तिहाई बहुमत वाली सरकार भी इसे मंजूर कर चर्चा करना चाहती है। इसी हंगामे में सरकार अपने विधि और वित्तीय कार्य निपटाएगी। इस रणनीति के तहत सरकार अपना काम समेटकर सोमवार या मंगलवार को सत्रावसान करने के मूड में है। इस सत्र में पांच विधेयकों के साथ दो हजार करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट भी पेश करने जा रही है। नवगठित पांच जिलों के साथ भेंट-मुलाकात दौरों में सीएम भूपेश बघेल की घोषणाओं को अनुपूरक बजट में शामिल किया गया है। इसी सत्र में स्पीकर, सीएम, मंत्री विधायकों के वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी को भी मंजूरी दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news