रायपुर

मोदी सरकार बैंको को बेचने की तैयारी में-कांग्रेस
19-Jul-2022 8:07 PM
मोदी सरकार बैंको को बेचने की तैयारी में-कांग्रेस

रायपुर, 19 जुलाई। आज बैंकों का राष्ट्रीयकरण दिवस है। इस वर्ष यह बैंकों के निजीकरण की छाया में मनाया जा रहा है।इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण का विरोध करते हुए मोदी सरकार को घेरा है। सीएम बघेल ने सुबह  टवीट  कर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के आम लोगों के हित में बैंकों के राष्ट्रीयकरण की तारीफ करते हुए मोदी सरकार के निजीकरण की पहल को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सराकार बैकों को बेचने के लिये संसद के वर्तमान सत्र में विधेयक भी लाने जा रही है। कांग्रेस बैंको को बेचे जाने संबधी विधेयक संसद में विरोध करेगी।  मोदी सरकार ने अपने चंद पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिये देश की मुनाफा देने वाली कंपनियां जो आम आदमी की धरोहर थी उनकों कौड़ियों के दाम बेचा। 

मरकाम ने कहा कि 53 साल पहले बैंकों का राष्ट्रीयकरण स्व. इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहने के समय हुआ था यह क्रांतिकारी बदलाव था। बैंको के सरकारीकरण करने से आम आदमी को बचत की सुरक्षा की गारंटी मिली तथा छोटे और मध्यम वर्ग के लोगो के व्यवसाय और रोजगार के लिये आसान करण मिलने लगा आम आदमी को आत्मनिर्भर बनाने में सरकारी बैंको का बड़ा योगदान है। मोदी सरकार भारत बेचे जाओ परियोजनाओं के तहत सरकारी बैंको का भी निजीकरण करना चाहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news