रायपुर

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर और रायपुर आईआईएम का एमओयू
20-Jul-2022 3:09 PM
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर और रायपुर आईआईएम का एमओयू

रायपुर, 20 जुलाई। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली (एसपीए-नई दिल्ली) द्वारा भारतीय प्रबंध संस्थान, रायपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर 14 जुलाई 2022 को हस्ताक्षर किया हैं।
ताकि अनुसंधानकार्यक्रमों पर सहयोग किया जा सके और विद्वानों, छात्रों, शैक्षणिक सूचनाओं, और अनुसंधान और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से सामग्री का आदान-प्रदान किया जा सके।
इस सहयोग के तहत, दोनों संस्थान अपने संबंधित शैक्षणिक, अनुसंधान और शैक्षिक आवश्यकताओं के आधार पर निम्नलिखित विनिमय कार्यक्रमों के विकास को प्रोत्साहित करेंगे।

संकाय और शोधकर्ताओं का आदान-प्रदान, छात्रों का आदान-प्रदान (स्नातक/स्नातक/पीएचडी) इंटर्नशिप, प्रशिक्षण और छात्रों का दौरा,  शैक्षिक जानकारी और सामग्री का आदान-प्रदान संयुक्त डिग्री कार्यक्रमों/प्रमाणीकरण पाठ्यक्रम का संगठन संयुक्त अनुसंधान/परामर्श परियोजनाओं का संगठन संयुक्त सम्मेलनों का संगठन।

दोनों विश्वविद्यालयों के लिए सहमत अन्य शैक्षणिक आदान-प्रदान का संगठन ये कार्यक्रम प्रतिभागियों को समग्र विकास प्रदान करेंगे और उन्हें वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेंगे।
आदान-प्रदान कार्यक्रम के अतिरिक्त वार्षिक सहयोग कार्यक्रमों की भी योजना बनाकर संबंधित प्रशासनिक प्राधिकारियों को प्रस्तुत किया जायेगा तथा साथ ही प्रत्येक संस्था द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा तथा सुधार हेतु सुझाव सहित अन्य को भेजा जायेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news