रायपुर

साढ़े तीन साल में 18 हजार 199 बेरोजगारों को ही नौकरी-सीएम
20-Jul-2022 6:19 PM
 साढ़े तीन साल में 18 हजार 199 बेरोजगारों को ही नौकरी-सीएम

रायपुर, 20 जुलाई। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार का मामला विधानसभा में उठाया। अग्रवाल मुख्यमंत्री से जानना चाहा कि 1 जनवरी 2019 से 26 जून 2022 तक वित्त विभाग ने किन-किन वर्ग के कितने कितने पदों की भर्ती की सहमति / स्वीकृति  दी है और उसमें कितने कितने पदों की भर्ती हो गई है । क्या 3 जनवरी 2022 के सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र  में सहायक ग्रेड 3 स्टेनोग्राफर ,स्टेनो टाइपिस्ट, और डाटा एंट्री ऑपरेटर की सीधी भर्ती के लिए आवश्यक आहर्ता में नई आहर्ता  जोड़ी गई है यदि हां तो क्या और क्यों जोड़ी गई जोड़ी गई आहर्ता के लिए 26 जून 2022 तक कब कब परीक्षा आयोजित हुई है ।

सीएम बघेल ने अपने लिखित उत्तर में  स्वीकार किया है  कि प्रदेश में साढ़े  3 सालों में सिर्फ 18199 बेरोजगारों को नौकरी दी  है। वित्त विभाग ने साढ़े 3 सालों में सिर्फ 35981 पदों की स्वीकृति जारी की है।

मुख्यमंत्री ने उत्तर में यह भी  बताया है कि डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो टाइपिस्ट, वह सहायक ग्रेड 3 के परीक्षा में मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था अथवा छत्तीसगढ़  शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से हिंदी दो अथवा अंग्रेजी मुद्रलेखन में पास का प्रमाण पत्र जोड़ा गया है। वही यह भी स्वीकार कर रहे है कि जोड़ी गई आहर्ता के लिए 26 जून 2022 तक परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया  है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news