रायपुर

ओम ज्वेलर्स से मंगलसूत्र लेकर भागे दो चोर गिरफ्तार,जेल गए
20-Jul-2022 6:22 PM
ओम ज्वेलर्स से मंगलसूत्र लेकर भागे दो चोर गिरफ्तार,जेल गए

आरोपियों से बरामत स्कूटी और जेवर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जुलाई। भाठागांव स्थित ओम ज्वेलर्स से 60 हजार के दो मंगलसूत्र चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने तीन दिन में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुरानी बस्ती पुलिस ने बताया कि 16 जुलाई शनिवार को अवधपुरी निवासी जसराज सोनी ने  रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी भाठागांव चौक में ओम ज्वेलर्स के नाम से  दुकान है। शनिवार को वह  मार्केट गया था और ज्वेलरी दुकान में  पत्नी श्रीमती सगीता सोनी  बैठी थी । उसने फोन कर बताया कि करीब 1.22 बजे एक अज्ञात व्यक्ति दुकान में लडकी की शादी के लिए मंगलसूत्र खरीदने आया।  संगीता ने उसे 5 सोने का मंगलसूत्र दिखाए। इन्हें देखने के बाद और डिजाईन है तो दिखाओ बोलने पर संगीता और मंगलसूत्र निकालने के जैसे ही काउंटर के नीचे झुकी तो वह व्यक्ति काउंटर में रखे 5 में से 2 मंगलसूत्र वजनी लगभग 10 ग्राम (कीमती करीबन 60,000 रू ) लेकर भाग गया ।चोरी करने वाले व्यक्ति का हुलिया करीबन 45 साल दुबला पतला था एवं दोपहिया वाहन में पीछे दूसरे व्यक्ति था मुझे जानकारी होने पर मै तुरंत भाठागांव आकर दुकान में लगे सीसीटीवी में  पूरा वाकया देखा। इस रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने  धारा 454,380,34 भादवि कायम कर विवेचना शुरू की। मुखबीर से सूचना मिली थी कि इस हुलिया का व्यक्ति बस स्टैण्ड मे ग्राहक तलाश कर रहा है। इस पर आरोपी को  पकड़ा और पूछताछ में अपना नाम कन्हैया लाल राजपाल उम्र 45 वर्ष निवासी पवन विहार राजेन्द्र नगर बताया। घटना के सम्बंध में आरोपी से कडाई से पुछताछ करने पर अपने साथी के साथ चोरी करना स्वीकारा और मशरूका व घटना में प्रयुक्त वाहन अपने  साथी आरोपी मुकेश कुकरेजा पिता नामदेव कुकरेजा उम्र 29 वर्ष निवासी रेसीडेंसी अमलीडीह राजेन्द्र नगर के पास होना बताया । पुलिस ने दोनों मंगलसूत्र  घटना में प्रयुक्त वाहन सीजी 10 आर.एस. 7442 को जप्त किया। वहीं दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news