रायपुर

आरपीएफ के तीन जवान निलंबित, मुफ्त में पानी बॉटल चाय-बिस्किट न देने से नाराज थे जवान
20-Jul-2022 6:24 PM
आरपीएफ के तीन जवान निलंबित, मुफ्त में पानी बॉटल चाय-बिस्किट न देने से नाराज थे जवान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जुलाई। रायपुर रेल मंडल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ( आरपीएफ) संजय गुप्ता ने तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया है। मंगलवार को राजधानी  रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में वेंडर के साथ  इन तीनों आरपीएफ जवानों ने पानी बॉटल न दिए जाने से नाराज़ होकर  मारपीट की थी।

इस घटना को जोनल रेल सुरक्षा आयुक्त  ए.एन सिन्हा ने गंभीरता से लेते हुए रात में ही जांच का निर्देश रायपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त  संजय गुप्ता को दे दिया था । और निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। बुधवार सुबह रायपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त  संजय गुप्ता ने तीनों आरपीएफ स्टाफ क्रमश: सहायक उप निरीक्षक एल एन सिंह, रेलवे सुरक्षा विशेष बल 6 बटालियन कि कम्पनी के आरक्षक अविनाश कुमार एवं मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है।

तीनों जवान घेरकर मारपीटकरते हुए, और नाक फूटने से लहुलुहान वैंडर

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news