रायपुर

राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना कल, छत्तीसगढ़ की पेटी 5 वें नंबर पर खुलेगी
20-Jul-2022 6:38 PM
 राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना कल, छत्तीसगढ़ की पेटी 5 वें नंबर पर खुलेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जुलाई। राष्ट्रपति चुनाव के  छत्तीसगढ़ में हुए मतदान के बाद मतपेटी सोमवार रात ही करीब 12 बजे राज्यसभा सचिवालय के स्ट्रांग रूम में जमा कर दी गई। मतपेटी लेकर पर्यवेक्षक राकेश रंजन, एआरओ दिनेश शर्मा, दिनेश त्रिवेदी और उप सीईओ विनय अग्रवाल दिल्ली गए थे। आधी रात तक छत्तीसगढ़ से पहले असम, यूपी की मतपेटी जमा कर दी गई थी। मतगणना गुरुवार को सुबह से होगी। मतगणना यदि अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार होने पर छत्तीसगढ़ की मतपेटी पांचवें नंबर पर खुलेगी। हमसे पहले असम, आंध्र प्रदेश, अरूणाचल, बिहार के वोटों की गिनती होगी। मतगणना राज्यसभा सचिवालय के कक्ष क्रमांक 63 में होगी। इस तरह से नवंबर2000 में पृथक राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ ने छठवें राष्ट्रपति के चुनाव में हिस्सेदारी निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news