रायपुर

सदन समिति से जांच की मांग ठुकराई, जेजेएम योजना में घिरे मंत्री, विपक्ष का वाक आउट
20-Jul-2022 6:39 PM
सदन  समिति से जांच की मांग ठुकराई,  जेजेएम योजना में घिरे मंत्री, विपक्ष का वाक आउट

रायपुर, 20 जुलाई। मानसून सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल विपक्ष के विधायकों ने सीएम बघेल समेत मंत्री रूद्र गुरु को घेरकर पूरे सत्र के लिए अपने तेवर दिखाए। तो कांग्रेस विधायकों के प्रश्न पर मंत्री अकबर को जांच की घोषणा करनी पड़ी। राज्य में जल जीवन मिशन योजना में देरी के मुद्दे पर  विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरा।

योजना में काम अधूरा रहने और राज्य का हिस्सा देने का मामला में भाजपा विधायकों ने सवाल उठाए। रंजनी साहू के मूल प्रश्न पर अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूरक प्रश्नों की झड़ी लगा दी।

नेता प्रति पक्ष धरम लाल कौशिक और अजय चंद्राकर ने जेजेएम योजना में  गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने अध्यक्ष चरणदास महंत से सदन की कमेटी से जांच की मांग की। विपक्ष ने अधूरे काम और ठेकेदारों को भुगतान नही करने का आरोप लगाया।

मंत्री ने कोरोना काल की वजह से देरी होने की बात कही,तो चंद्राकर ने कहा कि एक साल से कोरोना नहीं है, लेकिन काम हुआ नहीं है। कौशिक ने कहा कि जेजेएम योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ देश में 30 वां स्थान है। यही गति रही तो केंद्र छत्तीसगढ़ से योजना वापस ले सकता है। पीएचई मंत्री रुद्र गुरु ने केंद्र से योजना में केन्द्रांश  फंड रोक देने की वजह से भुगतान में देरी हुई। हमने राज्यांश का भुगतान कर दिया है।अब तक 25 फीसदी काम पूरा हो चुका है। केंद्र की देरी से योजना मेंअसर पड़ा है। मंत्री रूद्र गुरु ने जानकारी दी 65 लाख से अधिक कनेक्शन लक्ष्य था। इसमें से 38 लाख 47 हजार कनेक्शन देने  प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी।30 जून तक 6 लाख 25 हजार घरेलू कनेक्शन काम पूरे किए गए। 32 लाख 49 हजार कलेक्शन काम अधूरा है। मंत्री रूद्र गुरु के  जवाब से असंतुष्ट हो कर विपक्ष ने वाक आउट किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news