रायपुर

अनुमति 28 हजार टन की अब तक फेंक चुके 2.80 लाख टन
20-Jul-2022 6:40 PM
अनुमति  28 हजार टन की अब तक फेंक चुके 2.80 लाख टन

डीबी पावर, आरकेएम के खिलाफ होगी जांच, अनुमति से अधिक राखड़ गांव में फेंक रहे हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जुलाई। वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने रायगढ़ जिले में पावर प्लांट्स द्वारा अनुमति से अधिक फ्लाईएश (राखड़) डंप करने की शिकायतों की जांच कराने की घोषणा की। अकबर बुधवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के उठाए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

प्रश्नकाल में विधायक नायक ने कहा कि रायगढ़ जिले के ग्राम गुड़ेली में डीबी पावर द्वारा कई गुना फ्लाईएश डंप किया जा रहा है। जबकि कंपनी को अनुमति कम की है। इसकी जांच कराए। इस मंत्री अकबर ने कहा कि डीबी पावर को, बृजमोहन कालीचरण की जमीन पर 28 हजार टन फ्लाई एश डंप करने की अनुमति दी गई है। और प्लांट के द्वारा 27 हजार 365 टन डंप किया गया है। जो अनुमति से कम है। विधायक नायक ने बताया कि डीबी पावर द्वारा अनुमति से 10 गुना अधिक लगभग 2.80 लाख टन फ्लाईएश गांव में फेंका जा चुका है।

 कांग्रेस के ही एक अन्य विधायक ने रायगढ़ के आरकेएम पावर द्वारा ग्राम केकराभाठा में फ्लाईएश फेंकने की ओर ध्यानाकर्षित करते हुए जांच की मांग उठाई। इस पर पर्यावरण मंत्री अकबर ने दोनों मामलों की जांच कराने की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news