रायपुर

पॉवर प्लांट के विरोध में कमिश्नरी के सामने प्रदर्शन
20-Jul-2022 8:05 PM
पॉवर प्लांट के विरोध में कमिश्नरी के सामने प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/तुमगांव। हाईवे में स्थित खैरझिटी, कौंवाझर,मालीडीह की कृषि भूमि पर  करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में  छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह जारी है। किसानों ने रायपुर के कमिश्नर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।उधर तुमगांव में  146 वें दिन किसान जवान एवं महिलाओं ने भाग लिया।अखण्ड सत्याग्रह का नेतृत्व  तारेंद्र यादव,तोषण सिन्हा, चैनूराम साहू, नंदलाल सिन्हा,नंदलाल पटेल एवं दशरथ सिन्हा ने किया।

 सभा को चैनूराम साहू, तारेंद्र यादव, भूपेंद्र सिन्हा, श्रीमती डिगेश्वरी चंद्राकर, नंदलाल सिन्हा, धर्मेंद्र यादव,माघी साहू ने संबोधित किया। चैनूराम साहू ने कहा कि करणी कृपा पावर प्लांट के मालिकों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर चहारदीवारी निर्माण कर दिया है।करणी कृपा पावर प्लांट के विरोध में 50 किसानों ने लगाया अतिक्रमण का आरोप, उसे जांच कर बुल्डोजर चलाने की कार्यवाही करने  तहसील कार्यालय पटेवा में लगाया आवेदन। कार्यवाही नहीं होने पर पटेवा तहसील में करेंगे प्रदर्शन।श्रीमती डिगेश्वरी चंद्राकर ने कहा कि गैर कानूनी ढंग से प्रस्तावित उद्योग के  निर्माण कार्य में लगे हुए हैं उनके खिलाफ हम लोग दोहरी लड़ाई लड़ रहे हैं।

एक तरफ गांधी वादी तरीके से अखण्ड सत्याग्रह करके भ्रष्ट उद्योगपति एवं उनके दलाल नौकरशाहों द्वारा किए गए कानून विरुद्ध कार्य के खिलाफ दिल्ली तक जानकारी दे रहे हैं, दूसरी ओर कानूनी कार्रवाई न्यायालयों द्वारा कर रहे हैं।

तारेंद्र यादव ने कहा, इस जन आंदोलन में छात्र युवाओं को जोडऩे का अभियान गांव गांव में चलाने की जरूरत है।नंद लाल सिन्हा ने कहा कि, आंदोलन को तेज करने के लिए अंचल के गांवों में संगठन का विस्तार करने का अभियान चलाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news