रायपुर

बीएसपी, राज्य के श्रम विभाग को तवज्जो नहीं देता, कड़ाई से निपटे
22-Jul-2022 6:54 PM
 बीएसपी, राज्य के श्रम विभाग को तवज्जो नहीं देता, कड़ाई से निपटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने श्रम मंत्री शिव डहरिया से कहा कि भिलाई इस्पात प्रबंधन राज्य के श्रम विभाग को तवज्जो नहीं देता है, दुर्घटनाओं पर निर्देश या चर्चा तक सीमित न रहें, कड़ाई से पेश आइये।

डॉ. महंत, विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव के प्रश्न पर हुई चर्चा के दौरान यह बात कही। यादव ने, संयंत्र में होने वाली दुर्घटनाओं में मृत श्रमिकों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति एवं क्षतिपूर्ति राशि न दिए जाने का प्रश्न उठाया था। यादव ने, संयंत्र में श्रम विभाग के निरीक्षण पर भी प्रश्न चिन्ह उठाया। मंत्री डहरिया ने कहा कि बीते 3 वर्षों में हुई दुर्घटनाओं में 15 श्रमिक मृत और 9 घायल हुए हैं। दुर्घटना होने पर श्रम अधिकारी दौरा करते हैं और कमियों को सुधारने कहा जाता है। बीते तीन वर्षों में 132 बार निरीक्षण कर 47 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। दुर्घटना में मृत नियमित श्रमिकों के परिजनों को ही अनुकंपा नियुक्ति दी जाती है, ठेका मजदूरों को नहीं।

मंत्री ने कहा कि इनके लिए भी प्रबंधन से चर्चा करेंगे। इस पर अध्यक्ष महंत ने कहा कि मंत्रीजी, चर्चा तक सीमित न रहे, कड़े से कड़े निर्देश दें। आपके आदेशों, यानी राज्य के श्रम विभाग को बीएसपी वाले तवज्जो नहीं देते, कड़ाई से पेश आए। मंत्री ने अवश्य कहकर, विधायक को बताया कि अब तक 4 श्रमिकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। बाकी के प्रकरण लंबित है। यादव ने कहा कि प्रदेश के पीएसयू को हैंडल करने एक राज्य स्तरीय समन्वय समिति बनाकर कार्रवाई करें। महंत ने यादव से कहा कि आप भिलाई के महापौर भी हैं, आप भी डंडा चलाइये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news