रायपुर

रायपुर, बस्तर में चक्रवाती बारिश, अभी मौसम ऐसा ही रहेगा
23-Jul-2022 4:57 PM
रायपुर, बस्तर में चक्रवाती बारिश, अभी मौसम ऐसा ही रहेगा

नांदगांव, बालोद, कांकेर, नारायणपुर, और बीजापुर जिले में आरेंज अलर्ट...

शहर में जल भराव, गांव में नदी नाले उफान पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जुलाई। 
मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति में स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर उड़ीसा और उसके पास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसकी वजह से बस्तर और रायपुर संभाग में जमकर हो रही है।
चूंकि चक्रीय चक्रवाती घेरा अन्दरूनी उड़ीसा के उपर और ज्यादा प्रबल हो गया है । इसके कारण प्रदेश में सरगुजा संभाग को छोडकर शेष संभागो के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है । मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि शनिवार पूर्वाह्न 11.30 बजे तक रायपुर में 53 एम एल, जगदलपुर में 14 एम एल और बिलासपुर में 0.6 एम एल बारिश हुई है। अंबिकापुर और पेंड्रा में बारिश नहीं हुई। उन्होंने बताया कि शाम तक रायपुर में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ेगी लेकिन अगले 3 दिनों तक मौसम यूं हीं बना रहेगा।पूरे छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। शेष प्रदेश में कल रविवार को भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है।

इधर कल रात से हो रही बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मुख्य मार्ग से लेकर गली मोहल्ले के रास्ते घुटने तक पानी भरा हुआ है। इसने नगर निगम की बारिश पूर्व नाले नालियों के सफाई अभियान की पोल खोल दी है। ज्यादा जलभराव पंडरी, पुराने काफी हाउस, एकात्म परिसर, लोधीपारा, शंकर नगर ओवरब्रिज, अवंति विहार शीतला मंदिर के पास, गायत्री नगर,दलदल सिवनी,लाभांडी समेत कई इलाकों में पानी सडक़ों पर भरा हुआ है।

सीएम ने कलेक्टरों से सतर्क रहने कहा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में चक्रवाती बारिश को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और नगरीय निकायों को सतर्क रहने के दिए निर्देश।  श्री बघेल ने प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित करने को कहा है। अंदरुनी ओडिशा के ऊपर और ज्यादा प्रबल हुआ चक्रीय चक्रवात का घेरा। इसके कारण प्रदेश में सरगुजा संभाग को छोडकर शेष संभागो के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news