रायपुर

क्रेडा की कार्यशाला में ऊर्जा बचत पर हुए प्रेजेंटेशन
23-Jul-2022 4:59 PM
क्रेडा की कार्यशाला में ऊर्जा  बचत पर हुए प्रेजेंटेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जुलाई।
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण ( क्रेडा ) ने शनिवार को ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम पर केपेसिटी बिल्डिंग वर्कशाप का आयोजित  किया।, जिसमें क्रेडा के जोनल  , क्षेत्रीय  , जिला कार्यालयों एवं ऊर्जा संरक्षण परियोजनाओं के प्रभारी अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य अभियंता ,  संजीव जैन ने ऊर्जा संरक्षण , अक्षय ऊर्जा , सोलर एनर्जी क्लाईमेट चेंज , कार्बन के उत्सर्जन में कमी लाने के उपायों के  संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । सभी अधिकारियों को ऊर्जा संरक्षण तथा ऊर्जा दक्ष परियोजनाओं बावत् राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय गतिविधियों से अवगत कराया गया। इसके साथ - साथ क्रे्रडा के विभिन्न कार्यालयों द्वारा अपने - अपने क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण पर किये गए विशेष कार्यों की केस स्ट्डी का भी प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया । कार्यशाला में ऊर्जा संरक्षण के लिए स्थापित किये जाने वाले उपकरणों जैसे कि एलईडी ट्यूब लाईट , बीएलडीसी सीलिंग फैन , सोलर स्ट्रीट लाईट के अतिरिक्त कुछ नये प्रकार के आयामों को विकसित करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया । कार्यक्रम के अंत में इस वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना पर चर्चा की गई । कार्यक्रम का संचालन प्रियंका पचौरी ने किया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news