रायपुर

रोकाछेका जानवरों के लिए नहीं-हड़ताली कर्मियों के लिए लागू कर रही-झा
23-Jul-2022 5:00 PM
रोकाछेका जानवरों के लिए नहीं-हड़ताली कर्मियों के लिए लागू कर रही-झा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जुलाई। 
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा वेतन विसंगति दूर करने तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रांतव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। आंदोलनकारियों की सभा को फेडरेशन के सयोजक कमल वर्मा, प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा, महासचिव राजेश चटर्जी ने संबोधित करते हुए, उनकी जायज मांगों को तत्काल पूरा करने व कमेटियों के भंवरजाल में न फंसाने के संकल्प को दोहराया है। प्रदेश के सहायक शिक्षक फेडरेशन के आव्हान पर प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा, एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में धरना उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा गया। दोनों संगठनों ने प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश आंदोलन में भाग लेकर कर्मचारियों के खंदक की लड़ाई को सफल बनाने के लिए एकजुटता का परिचय देते हुए आंदोलन के इस महासंग्राम में शामिल होने की घोषणा की। फेडरेशन के प्रवक्ता श्री झा ने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारी गांवों में व रायपुर नगर में जानवरों के लिए रोकाछेका लागू नहीं कर रहे है किंतु हड़ताली कर्मचारियों को रायपुर पहुंचने में पुलिस व जिला प्रशासन रोकाछेका कर मौलिक अधिकार से वंचित कर रही है।

अपने खिलाफ आवाज को सहन नहीं कर पा रही है सरकार-अनुराग
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सत्ता में आने से पहले प्रदेश की जनता से कई वादे किए थे लेकिन सत्ता में आते ही सत्ता सुख का आनंद लेने मैं मस्त प्रदेश की कांग्रेस सरकार उन वादों को पूरी तरह भूल चुकी है। भाजयुमो द्वारा जब रोजगार एवं नौकरी की मांग को लेकर लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेस सरकार के द्वारा अपना तानाशाही रवैया अपनाते हुए मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करना प्रदेश सरकार की तानाशाही रवैया को दिखाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news