रायपुर

राजनीति करने वाले धर्म की बात कर रहे, जबकि धार्मिक गुरु चुप बैठे हैं
23-Jul-2022 5:18 PM
राजनीति करने वाले धर्म की बात कर रहे, जबकि धार्मिक गुरु चुप बैठे हैं

राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में सीएम बघेल ने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जुलाई। सीएम बघेल ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया।विवेकानंद विद्यापीठ, रायपुर द्वारा संस्कृति विभाग के सहयोग से  राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण आश्रम,राजकोट के अध्यक्ष स्वामी निखिलेश्वरानंद कर रहे हैं।संसदीय सचिव विकास उपाध्याय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  हैं। विवेकानंद विद्यापीठ के सचिव डॉ. ओमप्रकाश वर्मा स्वागत भाषण दिया । सीएम बघेल ने कहा कि कलकत्ता के बाद स्वामी विवेकानंद जी ने रायपुर में सबसे ज्यादा समय बिताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विपक्ष में रहते हुए रायपुर एयरपोर्ट का नाम विवेकानंद जी के नाम पर रखने के लिए विधानसभा में एक अशासकीय संकल्प लाया था। विवेकानंद जी युवाओं से कहा करते थे कि अच्छे स्वास्थ्य, अच्छे चरित्र का निर्माण हो, साथ ही एक लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढऩे की बात वह करते थे।स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने कहा आप किसी भी पद्धति से प्रार्थना करिए या पूजा करें आप एक ही ईश्वर तक पहुंचेंगे।आप किसी भी रास्ते से चलिए आप पहुंचेंगे एक ही जगह पर है। उन्होंने समानता की बात कही जोडऩे की बात कही, यही हिंदुस्तान की ताकत है।सब को जोडऩे की बात यदि किसी संत ने कही है तो वह रामकृष्ण परमहंस ने कहीं और उस बात को चरितार्थ करने का काम यदि किसी ने किया तो विवेकानंद की। स्वामी विवेकानंद ने कहा कि पश्चिम के विज्ञान तो हमें स्वीकार करना होगा और भारत के आध्यात्म को पश्चिम को स्वीकार करना होगा। आजकल राजनीति करने वाले धर्म की बात कर रहे हैं और धार्मिक गुरु चुप बैठे हुए हैं। हम हिंदू हैं हमें इस बात पर गर्व है लेकिन इसका यह मतलब नहीं हम किसी और धर्म का अपमान करें। धर्म कभी घृणा की बात नहीं कर सकता।साधु संत के दो काम जगत कल्याण और आत्म उन्नति यदि आपके मन में घृणा है तो आप साधु नहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news