रायपुर

एनएमडीसी किरंदुल को सीएसआर के लिए प्लेटिनम अवार्ड
24-Jul-2022 2:33 PM
एनएमडीसी किरंदुल को सीएसआर के लिए प्लेटिनम अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जुलाई ।
एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना को सीएसआर के तहत ग्रो केयर इंडिया द्वारा प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
इस उपलब्धि के लिए सीएमडी  सुमित देव एवं निदेशकों के मार्गदर्शन एवं अधिशासी निदेशक, आर गोविंदराजन के नेतृत्व में किरन्दुल परियोजना द्वारा सीएसआर के तहत  सामाजिक विकास के विभिन्न कार्य किये जा रहे है।

ग्रो केअर इंडिया द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बीके माधव, उपमहाप्रबंधक कार्मिक एवं सीएसआर प्रमुख, लखबीर सिंह, उपमहाप्रबंधक सिविल, एवं मो. असदुल्लाह द्वारा प्लैटिनम अवार्ड प्राप्त किया। आयोजन के मुख्य अतिथि ज्ञान चंद गुप्ता, स्पीकर (हरियाणा विधानसभा) एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता रहे। शिक्षा सहयोग योजना बस्तर में शिक्षा के विकास में अद्वितीय योजना जिसका संचालन एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना द्वारा वर्ष 2008-09 से संचालित है। इसके अंतर्गत एक लाख पचहत्तर हजार छात्र लाभान्वित हुए हैं एवं लगभग 64 करोड़ की राशि छात्रों को वितरित की जा चुकी है।

इस उपलब्धि के लिए जितेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक सीएसआर एवं परियोजना के सभी अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news