रायपुर

इधर विधानसभा में भी गूंजा...रायपुर नहीं चाकूपुर हुआ
25-Jul-2022 6:12 PM
इधर विधानसभा में भी गूंजा...रायपुर नहीं चाकूपुर हुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जुलाई। विपक्षी सदस्यों ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के बिगडऩे का मामला उठाया, और विधानसभा में सरकार को आड़े हाथों लिया। विपक्षी सदस्यों ने काम रोको प्रस्ताव लाकर इस पर तुरंत चर्चा कराने की मांग की है। आसंदी के इंकार के बाद भाजपा सदस्यों ने हंगामा किया। शोर-शराबे की वजह से सदन की कार्रवाई  पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

प्रश्नकाल के बाद भाजपा सदस्यों ने कानून व्यवस्था का मामला उठाया है। भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है। उन्होंने रायपुर में नाबालिग लडक़ी के द्वारा चाकू मारकर मूकबधिर युवक की हत्या का जिक्र किया।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर को अब चाकूपुर कहा जाने लगा है। बात-बात पर चाकूबाजी की घटनाएं होने लगी है। पूरे छत्तीसगढ़ में दहशत का वातावरण बन गया है। अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में निर्भया कांड के चलते पूरा देश हिल गया था। छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई दिन नहीं है जब निर्भया कांड न हो रही हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं रह गई है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बिगड़ती कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि हाल यह है कि लोग अब आत्मरक्षा खुद करे।

उन्होंने कहा कि ब्लैकमेलिंग और लूट की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। चंद्राकर ने होटल हयात में सेक्स रैकेट का जिक्र किया, और पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए। भाजपा सदस्य नारायण चंदेल, जोगी पार्टी के नेता धर्मजीत सिंह ने भी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। विपक्षी सदस्यों ने इस विषय पर काम रोको प्रस्ताव की सूचना देकर तुरंत चर्चा कराने की मांग की। सभापति धनेंद्र साहू के इंकार के बाद विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया, और शोर-शराबे के कारण सदन की कार्रवाई पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news