रायपुर

सावण जो मेले में तीजन बाई को सम्मानित किया सिंधी महिला विंग ने
25-Jul-2022 7:13 PM
सावण जो मेले में तीजन बाई को सम्मानित किया सिंधी महिला विंग ने

रायपुर, 25 जुलाई। सिंधी समाज की महिला विंग द्वारा सिंधु पैलेस में सावन मेले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय सिंधु सभा शंकर नगर शांति नगर पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिंधु संस्कार सेवा समिति के संयुक्त संयुक्त तत्वाधान में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया।

अध्यक्ष डिंपल शर्मा ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान झूलेलाल जी की आरती कर किया गया। इस सावन के रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रमुख मिसेज सावन क्वीन एवं मिसेज संधयाणी रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म विभूषण श्रीमती तीजन बाई एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री मोना सिंह, प्रथम अध्यक्ष केश कला बोर्ड श्रीमती मंजू सुंदरानी, श्रीमती पुष्पा मददानी, लक्ष्मी छूगानी, सविता ओछवानी, सीमा मंदानी, नीता शादीजा, रेशमा मखीजा नीता शादीजा एवं माया गिदवानी रहे।

मिसेज सावन क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम पायल जेसवानी, द्वितीय चंचल जादवानी, तीसरे स्थान पर पूनम हिंदूजा रही, और मैसेज संधयाणी मै प्रथम सीमा नचरानी, द्वितीय जया जिवनानी, एवं तीसरे स्थान पर भानू माखीजा रही। गेम्स में सिमरन बजाज एवं भावना चंदानी पुरस्कृत हुई।

वहीं विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम में एसएसडी धाम ग्रुप झूलेलाल ग्रुप, वंशिका एंड ग्रुप, पायल जसवानी, महक खूबवानि द्वारा मंत्र मुक्त प्रस्तुतियां दी गई। इस विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक राशि बलवानी पुष्पा मदनानी एवं रिचा ठाकुर थी। इसमें  एग्जिबिशन एवं सिंधी व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गए।

इस तरह महिलाओं के मेले को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से अशोक मखीजा, प्रहलाद शादीजा, देवानंद शर्मा, आईडी कलवानी, सतीश छूगानी, झामनदास बजाज, विकास रूपरेला, प्रताप थारवानी आदि सदस्य उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन कोमल अठवानी सोनू निहाल रेनू मनुजा एवं प्रिया नेभानी ने किया आभार प्रदर्शन कंचन देवानी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news