राजनांदगांव

गांवों में पुलिस टीम कर रही ग्रामीणों को जागरूक
26-Jul-2022 3:28 PM
गांवों में पुलिस टीम कर रही ग्रामीणों को जागरूक

चलित थाना लगाकर दे रही समझाईश

राजनांदगांव, 26 जुलाई। जिलेभर में चलाए जा रहे चलित थाना के अंतर्गत समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को जागरूक कर प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में जिले के समस्त थाना, चौकी व कैम्पों के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में चलित थाना लगाकर लोगों की समस्याएं सुना जा रहा है एवं प्राप्त शिकायत का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। साथ ही स्कूली विद्यार्थियों को महिला संबंधी उपाय जैसे गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट,  महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध, टोनही प्रताडऩा, इत्यादि के विषय में विस्तारपूर्वक बताकर समझाईश दी गई। साथ ही नशा से संबंधित शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू, गांजा, ड्रग्स, सुलोशन, सिरिंज आदि से हाने वाले दुष्परिणामों के संबंध में बताया गया। सायबर संबंधी अपराध जैसे एटीएम फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी, चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी से बचने महत्वपूर्ण उपाय बताए गए। ग्रामवासियों को रोड एक्सीडेंट के कारण यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए समझाइश दी गई। ग्रामवासियों को किसी प्रकार की शिकायत हो तो जाहिर करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसी क्रम में थाना छुरिया पुलिस द्वारा ग्राम तेंदूटोला, ओपी तुमड़ीबोड ग्राम बोडेला, सिवनीखुर्द, बरहापुर, थाना गंडई ग्राम जगमड्वा, ओपी चिचोला ग्राम महाराजपुर, थाना साल्हेवारा के दूरस्थ ग्राम चोभर, थाना खैरागढ़ देवरिभाट, थाना गैंदाटोला ग्राम टिपानगढ़, ओपी जालबांधा ग्राम भोथी, एवं पनेका में चलित थाना लगाकर आम जनता से चर्चा कर उनकी समस्याएं को सुनकर त्वरित निराकरण किया गया। जिससे आमजनों में प्रसन्नत जाहिर की है। कुछ लोगों द्वारा स्कूलों में बच्चों को सतर्क करने के लिए अभियान चलाने की गुजारिश किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news