राजनांदगांव

तीसरी बार ईडी की सोनिया से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का धरना
27-Jul-2022 3:52 PM
तीसरी बार ईडी की सोनिया से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का धरना

नांदगांव के नेताओं ने ईडी के दुरूपयोग पर केंद्र को लिया आड़े हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई । 
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लगातार तीसरी बार ईडी द्वारा आर्थिक अनियमितता के मामले में पूछताछ के लिए तलब किए जाने के विरोध में बुधवार को राजनांदगांव के कांग्रेसियों ने धरना दिया।
कांग्रेसी नेताओं ने ईडी के रवैये पर सख्त ऐतराज जताते केंद्र सरकार के इशारे पर प्रताडऩा के उद्देश्य से विरोधी दलों के नेताओं पर निशाना साधने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी देश की सर्वमान्य नेता हैं। उनके साथ ईडी द्वारा अपराधी व्यवहार जैसा किया जा रहा है।

स्थानीय ईमाम चौक स्थित चौराहे पर फ्लाई ओवर के नीचे कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशानी खड़ा करने का काम कर रही है।
कांग्रेसी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि सोनिया गांधी के साथ पूरा देश खड़ा है। नेशनल हेराल्ड  के मामले में बेवजह ईडी पूछताछ कर रही है। जबकि पूर्व में ईडी ने ही इस प्रकरण को जांच के बाद खत्म कर दिया था। प्रमुख वक्ताओं में पदम कोठारी, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, महापौर हेमा देशमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांति बंजारे, श्रीकिशन खंडेलवाल, कुतबुद्दीन सोलंकी, सूर्यकांत जैन, शशिकांत अवस्थी, रमेश डाकलिया, रमेश राठौर,  आसिफ  अली, अब्बास खान , ऑफताब अलम, महेश साहू, मनीष गौतम, अमित सूर्यवंशी समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news