रायगढ़

रायगढ़ में निकाली जाएगी 13 को विशाल तिरंगा रैली
12-Aug-2022 4:24 PM
रायगढ़ में निकाली जाएगी 13 को विशाल तिरंगा रैली

स्वयंसेवी संगठनों की भी होगी विशेष भागीदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अगस्त।
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों द्वारा रायगढ़ के सामाजिक संगठन लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन एवं  इमारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के सहयोग से 13 अगस्त को प्रात: 8:30 बजे से हर घर तिरंगा - घर घर तिरंगा अभियान के तहत विशाल तिरंगा रैली का आयोजन रायगढ़ नगर में किया जाएगा, जो रायगढ़ के स्टेशन चौक बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ चौक से होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजर कर पुन: मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला तक पहुंचेगी।

कलेक्टर रानू साहू द्वारा उक्त विशाल तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (स्टेशन चौक) से रवाना किया जाएगा, जो गांधी गंज, श्याम टॉकीज रोड, गांधी चैक होते हुए महाराजा अग्रसेन चौक, सिल्वर पैलेस रोड से गौरीशंकर मंदिर चौक, गद्दी चौक, हटरी चौक होते हुए सिटी कोतवाली से हंडी चौक - घड़ी चौक होकर सत्ती गुड़ी चैक से सिविल लाईन होते हुए  पुन: स्टेशन चौक स्थित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैक पहुंचकर मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में समापन होगी।
विशाल तिरंगा रैली में शहीद नंदकुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ से संबंद्घ राष्ट्रीय सेवा योजना के रायगढ़ नगर एवं आसपास के 500 से अधिक स्वयंसेवक भाग लेंगे।

शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ . ललित प्रकाश पटैरिया ने विशाल तिरंगा रैली के लिए स्वयंसेवकों को अपनी शुभकामनाएं दी है। इस रैली की सफलता के लिए स्वयंसेवक विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में एवं जिला संगठक भोजराम पटेल के संगठन व्यवस्था में तैयारी में जुटे हुए हैं।

रैली के लिए कार्यक्रम अधिकारी ताम्रध्वज साय पैंकरा पी.डी. कॉमर्स कॉलेज, श्रीमती नीति देवांगन केएमटी गर्ल्स कॉलेज,  उत्तरा कुमार सिदार के.जी. कॉलेज रायगढ़, वीरेंद्र ठेठवार जानकी कॉलेज आफ एजुकेशन, सौदागर चैहान उत्तम मेमोरियल कॉलेज, अर्जुन प्रधान माँ मंगला कॉलेज, सभाष रावत ओ पी जिंदल स्कूल श्रीमती पुष्पांजलि दासे हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े भंडार,ईश्वर साहू नवीन महाविद्यालय कुसमुरा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तारापुर के कार्यक्रम अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं । इन संस्थाओं से स्वयंसेवक उक्त रैली में भाग लेंगे तिरंगा रैली को भव्यता देने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी अपना सहयोग एवं समर्थन एनएसएस को दिया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news