रायगढ़

खाना बनाने में हुई देरी तो कर दी पत्नी की हत्या
19-Aug-2022 5:03 PM
खाना बनाने में हुई देरी तो कर दी पत्नी की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अगस्त।
पत्नी की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने तालाब में डूबकर मौत होना बताया। आरोपी को हत्या और साक्ष्य छिपाने के जुर्म में लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
मर्ग जांच दौरान पूछताछ में बीरसाय लकड़ा ने बताया कि इसकी पत्नी जोत्सना लकड़ा 13 अगस्त की दोपहर करीब 03 बजे नहाने डबरी तालाब में गई थी, शाम करीब 4 बजे तक वापस घर नहीं आने पर डबरी तालाब तरफ खोजने गया तो देखा कि जोत्सना डबरी तालाब के पानी में उफली पड़ी तैरते मिली जो मौत हो चुकी थी। घर आकर मृतिका की बहन को जोत्सना के तालाब में डूबकर मौत होने की बात बताया था।

मर्ग जांच दौरान मृतिका की बहन से पूछताछ में जानकारी मिला कि वे महिला को तालाब में नहाते देखे थे और तालाब तरफ बीरसाय भी गया था जो कुछ देर बाद आकर स्वयं जोत्सना के डूबकर मरने की जानकारी दी। पुलिस ने डॉक्टर से  शव का शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया, जिसमें गला को दबाने से गले की हड्डी टुटना मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक होना बताया गया।

बीरसाय को जब पुलिस की टीम अलग-अलग तरीकों से पूछताछ करने लगी तो बीरसाय गांव के कुछ लोगों से रंजिश होना और उन्हीं के द्वारा उसकी पत्नी की हत्या कर तालाब में फेंक देने की मनगंढ़त कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। पुलिस बीरसाय से तालाब में उसकी मौजूदगी के संबंध में कड़ी पूछताछ किया गया, जिस पर बीरसाय तालाब के पास आकर उसकी पत्नी का गला दबाना और तालाब  के लकड़ी के पट्टरा में टकाकर हत्या करना स्वीकार करते हुए घटना का वृत्तांत बताया। घटना के संबंध में आरोपी बीरसाय लकड़ा (उम्र 38 साल) बताया कि  13 अगस्त को सुबह खेत से काम कर दोपहर करीब  2  बजे घर वापस आया। तब जोत्सना खाट में सोई थी जिसे खाना बनाई है पूछने पर नहीं बनाई हूं बोली तो एक थप्पड़ मारा जिसके बाद जोत्सना कपड़ा, बाल्टी पकडक़र डबरी तालाब नहाने चली गई।

कुछ देर बाद तालाब गया जहां जोत्सना कपड़े धो रही थी। उसी वक्त खाना बनाने में देरी की बात को लेकर उसका गला दबाकर तालाब घाट में नहाने का लकड़ी पटरा पर उसके सिर को टकराकर उसकी हत्या कर दिया और जोत्सना के पहने कपड़ों को उतारकर उसके शव और कपड़ो को तालाब में फेंक दिया और वापस गांव आकर जोत्सना के तालाब में डूब जाने की घटना बताया।

आरोपी के मेमोरेंडम के बाद पुलिस गोताखोरों की सहायता से तालाब के गहरे पानी से मृतिका के कपड़े बरामद किया गया है। घटना में आरोपी बीरसाय लकड़ा द्वारा हत्या कर साक्ष्य छिपाना पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news