बलौदा बाजार

पुल पर गड्ढे ही गड्ढे, दुर्घटना को न्योता
22-Aug-2022 7:22 PM
पुल पर गड्ढे ही गड्ढे, दुर्घटना को न्योता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 22 अगस्त।
राष्ट्रीय राजमार्ग  पर बलौदाबाजार-रायपुर के मध्य नहर पर निर्मित पुल पर बने दर्जनों गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। अब तक अनेक दोपहिया वाहन सवार इन गड्ढों की वजह से गिरकर जख्मी भी हो चुके हैं। पुल की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि जगह-जगह सरिया भी बाहर दिखाई पडऩे लगी है। 

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय बलौदाबाजार और प्रदेश की राजधानी को जोडऩे वाले इस मार्ग पर प्रतिदिन अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के गुजरने के बावजूद इस और उनका ध्यान नहीं है। 

खास बात यह है कि इस पुल से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। भारी वाहन से लेकर छोटे वाहन और साइकिल सवारों को भी यही गुजारना पड़ता है लेकिन सडक़ पर जगह-जगह हुए गड्ढों की वजह से इन वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

खासकर रात के वक्त पुल में समस्या और भी बढ़ जाती है। राहुद के सडक़ की जर्जर होना पहली बार नहीं है। इसके पहले भी पुल में कई जगह गड्ढा हो गए थे जहां से लोहे की छड़ें बाहर आ गई थी लेकिन इसके बाद मरम्मत के नाम पर विभाग ने यहां मुरूम-गिट्टी व डामर की परत डालकर इसे सुधारने का प्रयास किया था लेकिन बारिश होते ही डामर की यह परत फिर ऊपर आ रही है। 

गंभीर हादसे का इंतजार
अफसरों का दावा है कि भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से ऐसी स्थिति बन रही है लेकिन जगह-जगह हो रहे गड्ढे निर्माण की गुणवत्ता और मेंटेनेंस की औपचारिकता की पोल खोल रहे हैं। अंधेरे होने की वजह से दोपहिया वाहन चालकों को गड्ढे नजर नहीं आते और लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। खस्ता हालत सडक़ की वजह से खरोरा के पूल में रोजाना बाइक सवारों के नियंत्रण होने व गिरने की शिकायत बनी हुई है लेकिन पूल जैसे संवेदनशील हिस्से में ऐसी शिकायत की जानकारी के बावजूद सिंचाई नहर विभाग और पीडब्ल्यूडी दोनों ही विभाग की थी इसकी अनदेखी करते आ रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news