बलौदा बाजार

गूंजा गोविंदा आला रे...
22-Aug-2022 7:25 PM
गूंजा गोविंदा आला रे...

मंदिरों में रही भक्तों की भीड़

पथिक मानस आश्रम में भी मना जन्मोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 22 अगस्त।
अंचल में गूंजा गोविंदा आला रे । भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरा अंचल कृष्ण हो गया था । जहाँ मंदिरों में देर रात्रि तक भजन कीर्तन आयोजित किया गया वही समीपस्थ पथिक मानस आश्रम पीपरडुला में जन्मोत्सव एवं भंडारा का आयोजन किया गया । मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही वही अंचल के विद्यालयों में भी भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

अंचल में जगह जगह भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव मनाया गया सरसीवां के राधा कृष्ण मंदिर , पीपरडुला में पथिक मानस आश्रम , धोबनी एवं रायकोना में श्रीराम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसी तरह आस पास के गांवों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और कि स्थानों पर मटकी फोड़ का आयोजन भी किया गया । अंचल के मंदिरों एवं देवालयो में देर रात्रि तक श्रध्दालुओं की भीड़ रही । पेंड्रावन में भी कार्यक्रम शांति पूर्वक मनाया गया एवं तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित की गई । पथिक मानस आश्रम पीपरडुला में पूरे दिन भजन कीर्तन हुआ एवं रात्रि ठीक बारह बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ जिसका शंखनाद एवँआतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया । उसके बाद सुबह नंदोत्सव के साथ भंडारा का आयोजन किया गया । यहाँ मारुती धाम देवरघटा से बड़े महराज जी स्वामी रामगोपाल दास का भी आगमन हुआ था।

शुक्रवार को भक्तों द्वारा उपवास एवं व्रत रख घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाये गए एवं भगवान श्री कृष्ण का पूजन अर्चना किये । इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पिछले साल की तरह दो दिन नही था जिसके कारण शुक्रवार को ही सभी स्थानों में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया ।

अंचल के निजी विद्यालयों क्रमश: सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला सरसींवा , ड्रीम इंडिया इंटरनेशनल स्कूल मुड़पार ,आदर्श पब्लिक स्कूलो में भव्य झांकी का आयोजन किया जोकि आकर्षक रहा । कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दोस्तों, परिवार के सदस्यों, आसपास के अपने परिचितों और पड़ोसियों व रिश्तेदारों को जन्माष्टी की बधाई संदेश भेजकर जन्माष्टमी का त्योहार पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news