बलौदा बाजार

विकासखंड विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली रैली, एकजुटता पर बल
23-Aug-2022 7:47 AM
विकासखंड विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली रैली, एकजुटता पर बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 22 अगस्त। 
नगर पंचायत भटगांव में विकासखंड स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। जहाँ हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोंगों ने शिरकत की। इस दौरान सामाज के लोगों ने अपनी संस्कृति वेशभूषा के साथ नगर में झाँकी के साथ रैली निकाल कार्यक्रम का शुरुआत किया।

दरसल नगर पंचायत भटगांव के मंडी प्राँगण में विकासखण्ड स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन रखा गया था। जहाँ समाज के लोगों ने अपनी हक और अधिकार का हनन नहीं होने का संकल्प लेते जल, जंगल, जमीन को बचाने एक जुट हो सदा कार्य करने की बात कही गई । वहीं सामाज के पदाधिकारियों व वरिष्ठजनों ने बारी-बारी अपनी बात रखते समाज के लोगों को जागरूक करते समाज के मुख्य धारा से जुड़े रहने प्रेरित किया। 

कार्यक्रम के दौरान सामाज के लोंगों द्वारा रंगारंग मनमोहक संस्कृतक गीतों व नृत्यों की प्रस्तुति दी। 
बरमकेला से आए समाज के शिक्षक - शिक्षिकाओं ने नृत्य प्रस्तुति कर लोगों का मन मोहा तो आदिवासी बघुवा टीम ने भी अपनी  गीत के साथ नृत्य कर सुंदर प्रस्तुति दी। 

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बिलाईगढ़ राज घराना के राजा ओंकारेश्वरशरण सिंह बतौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुआ। उन्होंने कहा कि दूर ग्राम से आये सामाज के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों का भारी संख्या में यहाँ पहुंचना समाज की एकजुटता का परिचय हैं, समाज के लोंगों को कहना चाहूंगा कि हम लोगों को ऐसा काम करना चाहिये जिससे हमारे समाज को मान-ृसम्मान मिले। वहीं समाज के लोंगों ने सामाज के मुख्य धारा में जुडक़र सामाजहित, सर्वहित में कार्य करने वाले अधिकारियों,कर्मचारियों सहित   शासकीय विभागों में पदस्थ व्यक्तियों  और उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने वालों का गौरवपूर्ण सम्मान किया गया।

वहीं समाज के खोरबहरा सिदार ने कहा कि  हमारे समाज में भी कई ऐसे व्यक्ति है जो सामाज के लिये प्रेरणा हित है और अच्छे-अच्छे पदों पर आसीन है। इन्हीं व्यक्तियों से हमारे सामाज को प्रेरणा मिल रही है और आगे बढ़ रही है। जिससे हम गौरान्वित महसूस करते है। हमे इस बात की खुशी है कि हम इस मंच के माध्यम से ऐसे ही लोगों का सम्मान करते हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news