बलौदा बाजार

चोरी की वारदातें बढ़ी, दहशत
25-Aug-2022 5:00 PM
चोरी की वारदातें बढ़ी, दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 25 अगस्त।
जिले में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। अलग-अलग थानों में चोरी की रिपोर्ट पीडि़तों ने दर्ज कराई।
 जिला चिकित्सालय में अपनी नानी के इलाज हेतु उनके साथ पहुंचे युवक का सोते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा जेब में मोबाइल पार कर दिया गया जिसकी शिकायत थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है। इस संबंध में प्रार्थी ईश्वर वर्मा 27 वर्ष ग्राम रवान ने दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह अपनी नानी के इलाज हेतु 18 अगस्त को जिला चिकित्सालय में उसके साथ रहता है प्रार्थी 23 अगस्त की रात्रि अस्पताल के बरामदे में सोया हुआ था इस दौरान उसने अपना मोबाइल को अपने पेंट के बगल वाली पॉकेट में रखा था रात्रि करीब 11.30 बजे जिला अस्पताल के वार्ड वाय ने उससे जाकर बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसका मोबाइल चोरी करके ले गया है।

दुपहिया पार
नगर भवन में सामाजिक कार्य में शामिल होने पहुंचे युवक की बाइक अज्ञात चोरों ने पार कर दिया इस संबंध में प्रार्थी सूर्यकांत ध्रुव पिता अशोक ध्रुव 27 वर्ष ग्राम रिश्ता थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज में उल्लेख किया है कि वह 21 अगस्त को अपनी बाइक क्रमांक सीजी 226 2107 काला रंग सीडी डीलक्स को लेकर बलोदा बाजार में नगर भवन के पास 2:00 बजे पार्क किया था 4:00 बजे वापस लौटने पर बाइक गायब मिली जिसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई गई है.

घर से1.2 लाख के समान पार
त्रिपुरचंद साहू निवासी ग्राम खरतोरा ने दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि 23 अगस्त की रात्रि वह 9:00 बजे खाना खाकर सोने चला गया था उसकी भतीजी घर के हाल में रात्रि 1:00 बजे तक पढ़ाई कर रही थी जो अपने दादा के रूम में सोने चली गई 3:30 बजे जब प्रार्थी के पिता लघुशंका के लिए उठे तो कमरे का दरवाजा बाहर से कोई बंद कर दिया था इसके बाद प्रार्थी व परिजनों द्वारा अपने छोटे भाई को फोन कर स्थिति की जानकारी दी भाई के द्वारा कमरे के दरवाजे की कुंडी खोले जाने के पश्चात देखा तो पूरे घर की लाइट बंद थी घर के अलमारी को देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था अलमारी को चेक किया तो उसमें रखें मंगलसूत्र एक जोड़ी 6 नग सोने का बत्ती करीब 2 तोला कान का सोने का टॉप 2 जोड़ी एक नग सोने का चेन करीब 10 ग्राम एक सोने का लॉकेट करीब 3 ग्राम 4 नग सोने का फुल्ली 1 जोड़ी चांदी की चूड़ी 1 जोड़ी चांदी की बिछिया चांदी का पुराना सिक्का 21 नग नगर रकम 14000 समेत 120000 कोई अज्ञात चोर मकान के अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया शिकायत पर थाना पलारी में भादवि की धारा 380 457 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है.

वाहनों से डीजल पार
ग्राम गिर्रा निवासी संतराम साहू ने थाना पलारी में शिकायत दर्ज कराई है कि वह करीब 2 वर्ष से ट्रक चालक का काम कर रहा है 23 अगस्त को रायपुर से सीमेंट खाली करके वापस गांव गिर्रा पहुंचा रात्रि 10:00 बजे उसने अपनी ट्रक ग्राम गिर्रा में रोहित साहू के हालर मिल के पास रोड किनारे चौराहे में खड़ा कर घर जाकर सो गया 24 अगस्त की सुबह 4 बजे जब वापस आया तो देखा की डीजल टंकी का ताला टूटा हुआ था केबिन के दोनों तरफ का दरवाजा भी खुला था डीजल टंकी से डीजल 50 लीटर करीब 4750 किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news