बलौदा बाजार

मुख्य मार्ग के डिवाइडर पर पौधरोपण नहीं, नगरवासियों ने की शीघ्र पहल करने की मांग
26-Aug-2022 6:47 PM
मुख्य मार्ग के डिवाइडर पर पौधरोपण नहीं, नगरवासियों ने की शीघ्र पहल करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 26 अगस्त। जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर डिवाइडर के मध्य प्रशासन तथा वन विभाग द्वारा आज तक वृक्षारोपण का कार्य नहीं कराया जा सका है जबकि लगातार नगरवासियों द्वारा वृक्षारोपण की मांग प्रशासन से की जा रही है पूर्व में मुख्य मार्ग निर्माण के बाद सडक़ के मध्य डिवाइडर भी निर्मित किया गया था जिसमें अंचल के विभिन्न सीमेंट संयंत्रों द्वारा लोहे की ग्रिल लगाई गई थी।

इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा आज तक पौधारोपण की पहल नहीं की गई है गौरतलब है कि मुख्य मार्ग निर्माण के दौरान बड़ी संख्या में सडक़ के किनारे लगे वृक्षों को प्रशासन द्वारा कटवा दिया गया था इसके चलते 3.5 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के किनारे गिने-चुने छायादार वृक्ष ही बचे हैं प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं होते देखकर नगर के कुछ जागरूक व्यक्तियों ने डिवाइडर के बीच में कुछ स्थानों पर स्वयं के व्यय पर वृक्षारोपण किया गया है जो कि वर्तमान में पूरे जिले में पर्याप्त बारिश हो रही है।अत: रायपुर व कसडोल मार्ग से प्रारंभ होकर ग्राम छुईहा तक निर्मित डिवाइडर के मध्य वृक्षारोपण कर सडक़ के सौंदर्य में वृद्धि की जा सकती है इस हेतु कुछ जागरूक व्यक्ति भी प्रशासन का सहयोग करने तत्पर है नगर व नगर वासियों ने जिला प्रशासन से इस मामले में शीघ्र पहल करने की मांग किया है।

संयंत्रों द्वारा वृक्षारोपण हेतु लगाई गई थी ग्रील

नगर के इकलौते मुख्य मार्ग के निर्माण के बाद नगरपालिका तथा नगर वासियों की मांग पर सीमेंट संयंत्र द्वारा नगर पालिका क्षेत्रातर्गत मुख्य मार्ग के डिवाइडर में लोहे की ग्रिल लगवाई गई थी सीमेंट संयंत्र द्वारा डिवाइडर में लोहे की ग्रिल लगाए जाने की मुख्य मंशा डिवाइडर में लगाए जाने वाले पौधों को मवेशियों से सुरक्षित रखना है ताकि बड़े होने पर पौधे नगर के मुख्य मार्ग को और भी अधिक सुंदर तथा हरा भरा रहे परंतु 2 वर्ष के बाद भी वन विभाग तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा डिवाइडर के बीच में पौधा नहीं लगाया जा सका है इससे अधिकांश हिस्सों में डिवाइडर खाली पड़ा हुआ है यद्यपि दशहरा मैदान के पास स्थित डिवाइडर नया बस स्टैंड के पास चंदा देवी चिकित्सालय के सामने दशहरा मैदान के सामने सिविल लाइन के सामने जागरूक व्यक्तियों द्वारा जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण करने के अलावा इसकी सुरक्षा का दायित्व निभाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news