राजनांदगांव

फरियादी से अभद्र व्यवहार, कोतवाली एएसआई निलंबित
27-Aug-2022 12:49 PM
 फरियादी से अभद्र व्यवहार, कोतवाली एएसआई निलंबित

एसपी ने कहा जनता से खराब बर्ताव पर आगे भी होगी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त।
कोतवाली में पदस्थ एक एएसआई को फरियादी से बुरा बर्ताव करना महंगा पड़ गया। पासपोर्ट दस्तावेज की जांच कराने पहुंचे अभ्यर्थी से अभद्र तरीके से व्यवहार करने का मामला सामने आने के बाद एएसआई को तत्काल एसपी ने निलंबित कर दिया। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक जैन नामक एक युवक पासपोर्ट संबंधित प्रक्रिया को लेकर कोतवाली पहुंचा था। इस दौरान वहां पदस्थ एएसआई सुमन कर्ष ने सत्यापन करने के दौरान अनावश्यक सवाल किए। इस बात को लेकर अभ्यर्थी ने आपत्ति दर्ज की। इससे आवेश में आकर एएसआई ने अभ्यर्थी जैन के साथ दुव्र्यवहार किया। इस मामले को लेकर अभ्यर्थी ने आलाधिकारियों से शिकायत कर दी। तत्काल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रथम दृष्टया शिकायत को सही ठहराते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया। एएसआई कर्ष के रवैये को लेकर पहले भी शिकायत हुई थी। उनके बुरे आचरण के कारण कोतवाली में कार्यरत सहकर्मी भी परेशान थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक समुदाय विशेष पर जन्माष्टमी पर्व को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के मामले में भी एसपी ने त्वरित कार्रवाई कर आरक्षक महेन्द्र बंसोड को निलंबित कर दिया। सिलसिलेवार एसपी गैरजिम्मेदार  सिपाहियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इससे पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है।

आरक्षक की गिरफ्तारी की मांग
सोशल मीडिया में भगवान श्रीकृष्ण को लेकर अनुचित टिप्पणी किए जाने के मामले में आज फिर यादव समाज ने आरक्षक महेन्द्र बंसोड़ को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। हालांकि एसपी ने पहले ही आरक्षक को निलंबित कर दिया। इसके बावजूद यह मामला शांत नहीं हो रहा है। नगर कोसरिया यादव समाज ने आज एएसपी संजय महादेवा को ज्ञापन सौंपकर पुलिसकर्मी महेन्द्र बंसोड़ को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है। यादव समाज ने मांग पूरी नहीं होने पर आक्रमक रूख अख्तियार करने की चेतावनी दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news