राजनांदगांव

बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण घोटाले में कार्रवाई का स्वागत
27-Aug-2022 4:05 PM
बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण घोटाले में कार्रवाई का स्वागत

प्रभारी लिपिक को तत्काल हटाने की रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने एक जारी पत्र के माध्यम् से महापौर हेेमा देशमुख  व नगर निगम आयुक्त से तत्काल बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण घोटाले के मामले में जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। श्री ओस्तवाल ने महापौर और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्णय पर साधुवाद दिया है। उन्होंने कहा कि बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण का जो शासन से ड्राईंग डिजाईन, स्टीमेंट व डीपीआर की स्वीकृति हुई थी, उसके विरुद्ध ठेकेदार और अफसरों ने हेरफेर किया। समय-समय पर ठेकेदार को हुए भुगतान की भी जांच करने की उन्होंने मांग की है। उन्होंने महापौर परिषद एवं सामान्य सभा द्वारा जो जांच दल गठित किया गया, उन जांच दल के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का जो समाचार पत्रों में वर्षन लगा है उसमें अधूरे दस्तावेेज आदि ही दिखाये गए हैं, इसलिये यह एक गंभीर मामला स्पष्ट रूप से नजर आ रहा हैै । उन्होंने कहा कि नगर निगम में महापौर परिषद के निर्वाचित एम आई सी सदस्य उस विभाग के मंत्री भी है और जांच समिति के अध्यक्ष भी हैं और विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष सहित कुछ और पार्षद एवं उस जांच समिति में है। श्री ओस्तवाल ने वर्तमान  कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सब इंजीनियर संदीप तिवारी पर भी कार्रवाई की मांग की है।

श्री ओस्तवाल ने बयान के माध्यम से महापौर और आयुक्त से मांग करते कहा कि बूढा़सागर सौंदर्यीकरण भ्रष्टाचार के मामले में तत्काल कार्रवाई करने कदम उठाए जाने चाहिए। साथ ही लोक निर्माण विभाग के प्रभारी लिपिक प्रभुदयाल को भी तत्काल हटाने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news