बस्तर

आदेश्वर अकादमी में फैंसी ड्रेस स्पर्धा, बच्चों ने मोहा मन
28-Aug-2022 9:44 PM
आदेश्वर अकादमी में फैंसी ड्रेस स्पर्धा, बच्चों ने मोहा मन

जगदलपुर, 28 अगस्त। शहर की आवासीय शैक्षणिक संस्था जगदलपुर में शनिवार को प्राथमिक शाला के बच्चों के लिए  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवी तक के बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
 
नन्हे-मुन्ने बच्चे आकर्षक वेशभूषा में सैनिक, राधा-कृष्ण, परी, डॉक्टर और वैज्ञानिक बने। इस प्रस्तुतीकरण ने सभी पालकों का  मन मोह लिया। बच्चों को अथितियों द्वारा पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
 
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग की डिप्टी डायरेक्टर वैशाली मरद्वार, रीता मिस्त्री  प्राचार्य आदेश्वर किड्स थीं। मुख्य अतिथि ने बच्चों को अनुशासित रहने और कठिन परिश्रम करके भविष्य में अच्छा ओहदा पाने  के लिए प्रोत्साहित किया।

नर्सरी से  प्रथम स्थान पर अधारिका, अनुभव एवं द्वितीय स्थान पर दिव्यांशु, कक्षा एलकेजी से प्रथम स्थान पर मन्नत भाटिया, द्वितीय स्थान पर अभियान , कक्षा यूकेजी से प्रथम स्थान पर आकांक्षा नाग द्वितीय स्थान पर  जैरुष, कक्षा पहली से वेदांत प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर वंशिका, संजीत, मानवी रहे।

कक्षा दूसरी के प्रथम स्थान पर रहे गरिमा, द्वितीय स्थान पर रहे। मनस्वी तृतीय स्थान पर चिराग व कक्षा तीसरी से प्रथम तरण पारेख द्वितीय चाहत तृतीय सिद्धांत एवम कक्षा चौथी से प्रथम जितेंद्र द्वितीय धारिणी और तृतीय स्थान पर आराध्य ,कक्षा पांचवी से प्रथम श्रेष्ठ द्वितीय मोराध्या तृतीय आनंद व देवांश रहे।

कार्यक्रम का संचालन तानिया अग्रवाल एवं प्रियंका भूरा के द्वारा किया गया तथा मार्गदर्शन प्राचार्य अनीश सिंह के एवं उप प्राचार्य अनुराधा कुमार ने किया  एवं व्यवस्था धनंजय निखार द्वारा किया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news