बस्तर

ओडिशा से छत्तीसगढ़ में गांजा खपाने तस्करी, नाबालिग गिरफ्तार
29-Aug-2022 9:53 PM
ओडिशा से छत्तीसगढ़ में गांजा खपाने तस्करी, नाबालिग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 अगस्त।
ओडिशा से छत्तीसगढ़ में गांजा खपाने तस्करी करते नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 25 किलोग्राम  गांजा व बाइक बरामद किया है। आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।

पुलिस के अनुसार थाना नगरनार को सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गांजा की तस्करी ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर की जा रही है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में कार्रवाई हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा छत्तीसगढ़-ओडिशा के सीमाक्षेत्र धनपुंजी में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटर सायकल क्रमांक ओडी-10-ई-9234 को रोका गया, जिसमें एक संदिग्ध युवक मिला, जिसके सामान की तलाशी लेने पर उसके पास में 25 किलोग्राम गांजा मिला।

पूछताछ करने पर संदेही के द्वारा गांजा रखने के संबंध में वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया और नाबालिग किशोर बालक होना पाया गया एवं पूछताछ पर उसके द्वारा उक्त गांजा को ओडिशा से जगदलपुर की ओर तस्करी करना स्वीकार किया।

किशोर बालक का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने पर उसके विरूद्ध थाना नगरनार में 20(बी)एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। किशोर बालक के कब्जे से 25 किलोग्राम गांजा, 1 मोटर क्रमांक ओडी-10-ई-9234 जब्त किया गया है। मामले में किशोर बालक के विरूद्ध विधिवत कार्रवाई कर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया, तत्पश्चात बाल संप्रेक्षण गृह रवाना किया गया है।  जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 1,25,000/-  रूपये आंकी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news