बस्तर

ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी- सांसद बैज
01-Sep-2022 10:10 PM
ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी- सांसद बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 सितम्बर।
बस्तर सांसद दीपक बैज एवं विधायक राजमन बेंजाम ने लोहंडीगुड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम परोदा से कोठियागुड़ा पहुंच मार्ग लंबाई 1.80 कि.मी लागत लगभग 83.47 लाख रुपए से बनने वाले इस सडक़ की मांग ग्रामीण कई वर्षो के करते आ रहे है लेकिन बस्तर सांसद दीपक बैज के अथक प्रयासों से इस सडक़ की मांग आखिकार पूरी हुई।

कार्यक्रम के दौरान सांसद दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में कहा हम लोगों ने ग्रामीणों से इस सडक़ को बनाने का वादा किया था। जो की आज पूरा हुआ, अगर यह सडक़ नही बनता तो हम लोग इस गांव में खड़े होने का हिम्मत नही कर पाते, यह सडक़ बनने से दो गांव आपस में जुड़ेंगे और साथ ही दोनो गांव आने जाने में सुविधा होगी। श्री बैज ने कहा की इससे पहले भी 15 साल भाजपा की सरकार थी ग्रामीण इस सडक़ की मांग लगातार करते आए परंतु 15 साल की सरकार में सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा। लेकिन छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आने के बाद हम लोग यह सडक़ बनाने में सफल रहे, निश्चित रूप से यह सडक़ बनने पर सभी ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। साथ ही उक्त सडक़ भूमिपूजन में सभी ग्रामीणों ने सांसद  दीपक बैज एवं सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।

इस दौरान सांसद दीपक बैज, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप,जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज,सरपंच समली मंडावी,ब्लॉक अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा कांग्रेस कमेटी लक्ष्मण कश्यप,ए.आर. कश्यप, बुधमति कश्यप,सुंदर सोढ़ी,भंवर मौर्य, सामनाथ कश्यप, पस्तु मंडावी, रामुराम,भागतुराम पटेल,बुधराम सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news