राजनांदगांव

4 जगहों के चबूतरा का 14 को लॉटरी से आबंटन
07-Sep-2022 2:52 PM
4 जगहों के चबूतरा का 14 को लॉटरी से आबंटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर।
  शासन की राज्य प्रवर्तित पौनी पसारी योजनांतर्गत नगर निगम राजनांदगांव द्वारा निगम सीमाक्षेत्र के अलग-अलग 4 स्थानों क्रमश: हल्दी में शिवनाथ नदी के पास, कौरिनभाठा मेें कमला कॉलेज के पास, रेवाडीह में बुढ़ादेव मंदिर के पास एवं बल्देवबाग मेें एसएलआरएम सेंटर के पास चबूतरा का निर्माण किया गया है। उक्त चबूतरा को छोटे व्यवसायियों को आबंटित किया जाना है। चबूतरा का नगर निगम सभागृह में 14 सितंबर को दोपहर  2 बजे लॉटरी के माध्यम से आबंटन किया जाएगा।

महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि छोटे व्यवसायियों का जीवन स्तर ऊॅचा उठाने शासन द्वारा पौनी पसारी योजना प्रारंभ की गयी, योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर निगम राजनांदगांव द्वारा शहर के चारो दिशाओं में क्रमश: हल्दी में शिवनाथ नदी के पास, कौरिनभाठा मेें कमला कॉलेज के पास, रेवाडीह में बुढ़ादेव मंदिर के पास एवं बल्देवबाग मेें एसएलआरएम सेंटर के पास चबूतरा का निर्माण किया गया है, जिसे छोटे व्यवसायियों जैसे सेलून/पार्लर, मोची, धोबी/लांड्री, दर्जी, मूर्तिकार, बढ़ाई, पेन्टर, चाय-पकोड़ा स्टाल, आभूषण एवं सौदर्य समाग्री (मनिहारी), दूध एवं दूध से निर्मित उत्पाद, डेली नीड्स, किराना एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद, लोहार, कुम्हार, घसिया, मरार, केवट, कडरिया, कोष्ठा, पटवा, दोना पत्तल, बास का टोकना, सूपा, कम्बल, चटाई, सब्जी-भाजी, गोदना/टैटू, फूलमाला, पूजन समाग्री आदि से संबंधित व्यवसायियों को आबंटित किया जाना है।

महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि उपरोक्त व्यवसायियों को चबूतरा आबंटन के लिए  14 जून 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के आवेदकों को 14 सितंबर को दोपहर 2 बजे नगर निगम सभागृह में लॉटरी के माध्यम से आबंटित किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news