राजनांदगांव

बिना लाईसेंस और नशे में वाहन चलाते मिले, जुर्माना
07-Sep-2022 3:30 PM
बिना लाईसेंस और नशे में वाहन चलाते मिले, जुर्माना

राजनांदगांव, 7 सितंबर। बिना लाईसेंस और शराब सेवन कर कार और बाइक चलाने वाले चालकों पर यातायात और पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के नेतृत्व में यातायात शाखा, थाना कोतवाली एवं बसंतपुर थाना प्रभारियों ने दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट,  दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने वाले तथा चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालक, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट धारा 185 एमव्ही एक्ट, धारा 128 (ए)177 एमव्ही एक्ट  के तहत कुल 17 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

 यातायात शाखा पुलिस की कार्रवाई
धारा 185 एमव्ही एक्ट (शराब सेवन) के तहत सीजी-08-यू-4147,  सीजी-04-एलडी-1312, सीजी-08-एडी-7255, सीजी-08-एटी-6724, सीजी-12-बीबी-9921, धारा 128 (ए)177 एमव्ही एक्ट (तीन सवारी) के तहत कार्रवाई वाहन सीजी-08-एजी-1070 एवं सीजी-08-एआर-5762 शामिल है।

थाना बसंतपुर की कार्रवाई
धारा 185 एमव्ही एक्ट के तहत मोटर साइकिल पल्सर (लाल कलर) वाहन क्रमांक सीजी-07-एबी-6586, जूपिटर (ग्रें कलर) वाहन क्रमांक सीजी-08-2914,  एक्टिवा (सफेद) वाहन क्रमांक सीजी-08-एचक्यू-1320, पल्सर (ग्रीन कलर) वाहन क्रमांक सीजी-08-0821 शामिल है।

कोतवाली की कार्रवाई
एक्टिवा (सफेद कलर) वाहन क्रमांक  सीजी-08-एबी-9203, सीटी 100 वाहन क्रमांक  सीजी-08-एआर-7443, इनोवा कार वाहन क्रमांक सीजी- 07-एटी-6600, एक्टिवा क्रमांक सीजी-08-एबी- 9203, स्पेलेंडर (काला कलर) सीजी-04-एचआर- 3545, यामह बिना नंबर प्लेट, पल्सर वाहन क्रमांक सीजी-08-एआर-0449 शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news