राजनांदगांव

नीट की परीक्षा में आदर्श को मिले 99.04 प्रतिशत अंक
09-Sep-2022 3:24 PM
नीट की परीक्षा में आदर्श को मिले 99.04 प्रतिशत अंक

राजनांदगांव, 9 सितंबर। नीट की परीक्षा में संस्कारधानी राजनांदगांव के आदर्श शर्मा ने उत्कृष्ठ  प्रदर्शन के साथ परीक्षा में 99.04 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उनकी इस अभुतपूर्व उपलब्धि से शर्मा परिवार  को लोग बधाई दे रहे हैं। नीट की परीक्षा में आदर्श शर्मा ने काफी मेहनत की थी। उन्हें परीक्षा में 610 अंक मिले हैं। आदर्श बचपन से ही चिकित्सक बनने की लगन लेकर तैयारी कर रहे थे। उनके पिता आलोक  शर्मा शहर के वरिष्ठ पत्रकार हैं तथा माता श्रीमती मंजरी शर्मा शिक्षिका है। शर्मा दंपत्ति के आदर्श ज्येष्ठ पुत्र हैं।  आदर्श का कहना है कि एमबीबीएस के लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी।

माता-पिता और अन्य सहयोगियों की मदद से उन्होंने तैयारी की थी। ऑनलाईन पढ़ाई के अलावा उन्होंने अन्य पाठ्य सामग्रियों के जरिये यह सफलता प्राप्त की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news