राजनांदगांव

कलेक्टर जयवर्धन ने दवा खिलाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
10-Sep-2022 3:05 PM
कलेक्टर जयवर्धन ने दवा खिलाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

मानपुर, 10 सितंबर। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मोहला में बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एल्बेंडाजोल की कृमिनाशक दवा खिलाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों को साफ-सफाई की आदतों को अपनाना चाहिए। कृमि संक्रमण से सुरक्षा के लिए भोजन करने से पहले हाथ जरूर धोना चाहिए। कृमि की बीमारी से बच्चों में हिमोग्लोबिन की कमी होती है। जिससे थकान रहती है और अन्य बीमारियां भी होती है। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों से कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो कृमिनाशक दवा खाने से छूट जाएंगे उन्हें 14 सितम्बर 2022 को मॉपअप दिवस में कृमिनाशक दवा खिलाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर एसडीएम ललितादित्य नीलम, नोडल अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीपीएम एवं स्कूल के समस्त टीचर उपस्थित रहे। कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा कार्यक्रम के अंतर्गत जिलेभर में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news