राजनांदगांव

योजनाओं की स्थिति जानने अधिकारी पहुंचेंगे ग्राम पंचायत
10-Sep-2022 3:12 PM
योजनाओं की स्थिति जानने अधिकारी पहुंचेंगे ग्राम पंचायत

कमियों को दूर करने बनाई जाएगी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 सितंबर।
कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले में शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन, व्यवस्था में सुधार करने और शासकीय योजनाओं के निचले स्तर पर वास्तविक रूप में मूर्त रूप देने के लिए अधिकारियों की टीम गठित किया है। कलेक्टर ने जिला स्तर के अधिकारियों और विकासखंड स्तर के अधिकारियों की टीम गठित कर अधिकारियों को एक ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी है। संबंधित अधिकारी आबंंटित ग्राम पंचायतों में पहुंचकर शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति की जांच, निरीक्षण, परीक्षण और मूल्यांकन करेंगे। आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायतों में पहुंचे। कलेक्टर सिंह के समक्ष अधिकारियों ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अधिकारियों के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर कमियों को दूर कर व्यवस्था में सुधार करने का कारगर प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान अधिकारियों द्वारा बताई जा रही जानकारी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराया गया। जिसके आधार पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कमियों को दूर करने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के क्रियान्वयन को बेहतर बनाना है।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर गठित अधिकारियों के टीम का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। सभी अधिकारी अपने अपने ग्राम पंचायतों की समस्या व कमियों को यहां पोस्ट करेंगे। इस आधार पर कमियों को दूर कर व्यवस्था सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा। अधिकारियों ने मुख्य रूप से ग्राम पंचायतों में संचालित गोधन न्याय योजना, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, राशन दुकानों के संचालन, मनरेगा के कार्य, मध्यान भोजन के संचालन सहित अन्य योजनाओं की जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

कलेक्टर ने एक-एक कर सभी संबंधित अधिकारियों से जांच प्रतिवेदन के संबंध में चर्चा करने के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, एसडीएम डोंगरगांव सुनील नायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news