रायपुर

सभी कारोबारियों के यहां से आयकर में सौ करोड़ की गड़बड़ी का खुलासा
10-Sep-2022 6:14 PM
 सभी कारोबारियों के यहां से आयकर में सौ करोड़ की गड़बड़ी का खुलासा

अहमदाबाद से डाटा एनालिसिस विंग को बुलाया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 सितंबर। कर चोरी के आरोप में चल रहे छापे में आयकर अमले  बड़ी जब्तियां की है। सभी ठिकानों से  अब तक 1.75 करोड़ रुपए  नगद और दो  करोड़ रुपए कीमत के जेवर सीज किया है। वहीं शुक्रवार रात तक सभी कारोबारियों के यहां से अब तक 100 करोड़ की गड़बड़ी सामने आई है। आयकर टीम ने आज छह बैंक लाकर्स पर पजेशन आर्डर लगा दिया है। इनके कुल 10 में से 4 लाकर्स में चार करोड़ की ज्वेलरी मिली थी उसमें से दो करोड़ की ज्वेलरी सीज कर लिया गया है। अभी जांच 24 ठिकानों पर चल रही है।और दो दिन और चलने की जानकारी दी गई है।

आयकर टीम ने बुधवार को एसकेएस स्टील एंड पावर, लिंगराज स्टील उरला,जोरावर इस्पात सिलतरा के डायरेक्टर, सुनील रामदास अग्रवाल के लाविस्टा और स्वर्णाभूमि रायपुर, फ्रेंड्स कालोनी रायगढ़  के घरों उनके सीए अनिल अग्रवाल के ऐश्वर्या किंगडम स्थित घर-दफ्तर, फैक्ट्री यहां रहने वाले आरके गुप्ता, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के बिलासपुर, रायपुर स्थित घर और  फर्म रोल गोल्ड डेवलपर्स  रायगढ़ के नटवर रतेरिया, खरसिया के मुकेश अग्रवाल, भैंसथान रामसागर पारा स्थित केडिया स्टील कार्पोरेशन में छापे मारे थे।इन छापों में अब तक बड़ी संख्या में कच्चे लेनदेन के लूज पेपर्स सीज किए गए हैं। वहीं इन फर्मों के हिसाब वाले कम्प्यूटर हार्डडिस्क, सॉफ्टवेयर भी मिले हैं। इन सभी की जांच के लिए अहमदाबाद से डाटा एनालिसिस विंग की टीम हार्डडिस्क और साफ्टवेयर रिकार्ड्स को डी-कोड कर इन कारोबारियों के निवेश या शैल कंपनियों की जानकारी हासिल करेगी। अब तक मिले लूज पेपर्स और इन्वेस्टमेंट डाक्यूमेंट्स के आधार पर कारोबारियों के बयान लिए जा रहे हैं।

इन छापों की अंतिम अप्राइजल रिपोर्ट बनाने से पहले पूरी कर ली जाएगी। यह रिपोर्ट अगले 45 दिनों में जमा की जानी है। बुधवार से 30 ठिकानों पर शुरू हुई छापेमारी के बाद अब तक केवल छह-आठ पर ही पूरी हो पाई है। संभावना है कि आज देर रात या रविवार शाम तक जांच पूरी कर ली जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news