राजनांदगांव

एनीकट ध्वस्त : दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी और किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग
15-Sep-2022 4:36 PM
एनीकट ध्वस्त : दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी और किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग

डोंगरगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव, 15 सितंबर।
मटिया-दर्री एनीकट के गेट को विधि विपरीत बंद कर कृषकों की बेशकीमती जमीनों को नष्ट करने तथा एनीकट को ध्वस्त करने वाले जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी करने तथा कृषकों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति व मुआवजा राशि दिलाने को लेकर मंाग की डोंगरगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने ज्ञापन सौंपकर की। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा नेता दिनेश गांधी भी मौजूद थे।

भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में 5 बिंदुओं पर मांग की । उन्होंने ज्ञापन में कहा कि इरीगेशन विभाग द्वारा मटिया-दर्री एनीकट के गेट को बंद रखे जाने के फलस्वरूप कृषकों की बेशकीमती जमीनों व फसलों को भारी नुकसान होने के साथ-साथ एनीकट की क्षतिग्रस्त होने पर शासन को आर्थिक क्षति हुई है। इस कारण संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण रूप से दोषी हैं।

श्री गुप्ता ने ज्ञापन में मांग करते कहा कि दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सेवामुक्त करने की कार्रवाई, पीडि़त किसानों को भूमि की ऊपज अनुपात मुआवजा देने, एनीकट के नीचे भगा में खुज्जी पुल तक एवं ऊपरी भाग में मटिया खार तक तटबंध का निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ कर किसानों के जीवकोपार्जन के साधन उक्त भूमि को पूर्ववत कराने, एनीकट निर्माण के कारण डुबान में आने वाली जमीनों का मुआवजा प्रदान करने तथा उक्त एनीकट का निर्माण की जांच कराने तथा निर्माण कार्य में जो धांधली हुई है, उसके लिए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करवाएं एवं आर्थिक क्षति की वसूली की जाए। साथ ही आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news