कोण्डागांव

कलेक्टर ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
16-Sep-2022 8:43 PM
कलेक्टर ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 सितंबर।
कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल व जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत चलाये जा रहे, स्वच्छता ही सेवा अभियान का स्वच्छता ही सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

प्रतिवर्ष की तरह 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने हेतु स्वच्छता ही सेवा अभियान को चलाया जाता है। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता संवाद, स्वच्छाग्रही समूहों की बैठक, ठोस, तरल अपशिष्ट आंकलन हेतु सर्वेक्षण, गांवों में जागरूकता अभियान, कचरे की सफाई हेतु आयोजना निर्माण, गांवों के सार्वजनिक स्थलों की सफाई, कचरे के उचित निपटान, गंदे पानी का उचित निपटान, सोखते गड्ढे का निर्माण, सफाई, जल स्त्रोतों के समीप पौधारोपण, धार्मिक, पर्यटन स्थलों की सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, गोबर गैस संयंत्रों की मरम्मत, स्कूलों में प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस अभियान तहत गांवों में जागरूकता लाने के साथ श्रमदान, सरपंच संवाद, ग्रामों को ओडीएफ प्लस की श्रेणी में लाने, जल स्रोतों का संरक्षण, रात्रि चौपालों, स्वच्छता नारा लेखन आदि गतिविधियों का भी आयोजन ग्रामीण स्तर पर प्रतिदिन किया जाएगा। यह रथ गांव-गांव में जाकर लोगों को अपने गांव क्षेत्र और घरों में स्वच्छता हेतु लोगों को प्रेरित व जागरूक किया जाएगा।

 इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, एडी नितिन कौडो, जिला समन्वयक शुभेंदु दास, जिला सलाहकार कुमार सनकेर उसेण्डी, सहायक समन्वयक कुश साहू, विकासखण्ड समन्वयक हीरा पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news