कोण्डागांव

विभिन्न स्थलों की सफाई कर स्वच्छता का संकल्प
17-Sep-2022 8:50 PM
विभिन्न स्थलों की सफाई कर स्वच्छता का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 सितंबर।
‘स्वच्छ भारत मिशन’ के चलते नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर सीआरपीएफ के जवान व सफाई मित्रों की टीम के साथ मिलकर नगर पालिका ने स्वच्छ अमृत महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें नगर के विभिन्न स्थलों की साफ-सफाई कर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।

शासन से प्राप्त निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ अमृत महोत्सव का 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। जिसमें शहर के बच्चे, बूढ़े व अन्य सभी स्वच्छता की ओर एक और कदम बढ़ा रहे हैं। नगरपालिका अपनी स्वछता टीम के साथ जगह-जगह स्वच्छता अभियान चला रही है, जिसका उद्देश्य शहर को स्वच्छ बनाए रखना है। स्वच्छ अमृत महोत्सव इंडियन स्वच्छता लीग में जोहार एथनिक रिजॉर्ट व बांदा तालाब की सफाई की गई। रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अभियान में मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे, उप अभियंता संजय मारकंडे, जिला समन्वयक रिया तिवारी, सीआरपीएफ के जवान, ब्रांड एंबेसडर सुभ्रत साहा, सूरज यादव, उमेश साहू, बसंत साहू, मणिशंकर देवांगन और स्वच्छता टीम मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news