राजनांदगांव

पीएम के जन्मदिन पर 400 युवाओं ने किया रक्तदान
18-Sep-2022 3:37 PM
पीएम के जन्मदिन पर 400 युवाओं ने किया रक्तदान

भाजयुमो ने लगाया मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 सितंबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। जिसकी शुरूआत शनिवार को उनके जन्मदिन से हुई। इस अवसर पर भाजयुमो द्वारा स्थानीय विधायक कार्यालय में मेगा ब्लड डोनेशन का आयोजन किया। जिसमें करीब सवा सौ लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। वहीं 100 लोगों ने रक्तदान किया।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर भाजयुमो द्वारा जिले के अलग-अलग स्थानों में आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प में कुल 400 युवाओं ने रक्तदान किया। राजनंादगांव विधायक कार्यालय में 101, खैरागढ़ में 53, डोंगरगांव में 48ख् चौकी में 56, डोंगरगढ़ में 46, तेरापंथी समाज एवं भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में 102 लोगों ने रक्तदान किया।

पूर्व सीएम ने किया हौसला अफजाई
मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भाजयुमो के इस कार्यक्रम की सराहना करते कहा कि समाजसेवा के लिए रक्तदान के ऐसे आयोजन से आम जनता को मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले सभी युवा बधाई के पात्र हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे भारत में 15 दिनों तक चलने वाला उत्सव है। इस उत्सव को भाजपा के सभी संगठनात्मक जिलों में विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों द्वारा चिह्नित किया जाएगा।
विधायक कार्यालय में भाजयुमो के मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प में पूर्व मुख्यमं9ी डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, लीलाराम भोजवानी, खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव, संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, सचिन सिंह बघेल, रमेश पटेल, किशुन यदु, डिकेश साहू, आकाश चोपड़ा, आशीष डोंगरे, प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन सिंह ठाकुर समेत अन्य कार्यक्र्ता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news