रायगढ़

चुनाव लडऩे की इच्छा नहीं, पार्टी निर्णय लेगी, तब कुछ कहा जा सकता है-ओपी
19-Sep-2022 7:27 PM
चुनाव लडऩे की इच्छा नहीं, पार्टी निर्णय लेगी, तब कुछ कहा जा सकता है-ओपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 सितंबर। प्रदेश महामंत्री बनने के बाद रायगढ़ आए भाजपा नेता ओपी चैधरी का उनके कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में ओपी चौधरी ने चुनाव लडऩे के सवाल पर कहा कि उनकी अब कोई इच्छा नहीं है पार्टी निर्णय लेगी तब कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा की ऐसे निर्णय पार्टी ही लेती है। 

ओपी चौधरी  ने अपने प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत कांग्रेस पर यह कहते हुए हमला किया कि भाजपा में परिवारवाद, परिक्रमा वाद नहीं चलता इस पार्टी में पद नहीं दायित्व दिया जाता है। पार्टी ने मुझे जो दायित्व दिया है उसका निर्वहन करूंगा और हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के चंगुल से मुक्त कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में माफिया राज चल रहा है, जनता सब देख रही है। 

इस बार पार्टी ने रायगढ़ को बड़ा सम्मान देते हुए तीन नेताओं को प्रदेश में जगह दी है। यहां से तीन नेताओं को बड़ा दायित्व दिया गया है। जिसमे खुद ओपी चौधरी  को प्रदेश महामंत्री बनाया है, घरघोड़ा के शकील अहमद को अल्पसंखक मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है और लैलूंगा के रवि भगत भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। तीनों को अलग-अलग बड़ा दायित्व दिया गया है। यह पूछे जाने पर कि अब वे पार्टी को जिलेंका कितना सीट दिलवाएंगे, उन्होंने कहा कि जिले की सभी सीट पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। 

प्रेस कांफ्रेस में भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस कहती है की वे अल्पसंख्यकों के पक्ष में काम करती हैं और उनके पक्ष में काम करती है लेकिन बीते 4 सालों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया। 

प्रदेश में भाजपा के चेहरे के सवाल पर ओपी चौधरी  ने कहा कि चुनाव के समय रणनीति के हिसाब से चेहरा तय होता है या चेहरा तय नहीं किया जाता है। परिस्थितियां तय करती है कि चुनाव में किसी चेहरा को आगे लाया जाएगा या नहीं। यह पार्टी तय करती है। भाजपा ने कई राज्यों में बिना चेहरे का भी जीत दर्ज किया है।

जिले में पार्टी में गुटबाजी और उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं और नेताओं की नगण्य उपस्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि वे मंच माला और माइक की परवाह नहीं करते हैं उनको जो दायित्व मिला है वे उसी में खुश हैं। ट्रेनों के लेट लतीफी पर उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि इससे लोगों को परेशानी हो रही है और वे इसके लिए क्षमा प्रार्थी भी हैं लेकिन ट्रेन की लाइन बनाने का काम चल रहा है जिससे इस तरह की परेशानी सामने आ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news