रायगढ़

घर की बाड़ी में लाश को दफन कर था फरार, लिव इन में रहने वाला ही निकला हत्यारा
20-Sep-2022 7:34 PM
 घर की बाड़ी में लाश को दफन कर था फरार, लिव इन में रहने वाला ही निकला हत्यारा

गुम महिला की लाश मिली, शव निकालने के बाद खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 सितंबर। रायगढ़ के चक्रधर नगर इलाके के अंतर्गत आने वाले माझापारा मोहल्ले में तीन दिन पहले घर में ही दफनाई महिला की लाश के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद हत्या का मामला दर्ज करते हुए महिला की हत्या करने वाले आरोपी को जशपुर जिले के कुनकुरी इलाके में पहुंचकर गिरफ्तार करके रायगढ़ ले आई है।

महिला की लाश को पुलिस ने घर के आंगन से निकालकर जब इसकी जांच की तब कई चौंकाने वाली जानकारी मिली थी। इसके बाद हत्यारा कल शाम पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। 

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 16 सितंबर की शाम डिलेश्वरी यादव उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम भातुडांड पत्थलगांव, जशपुर द्वारा थाना चक्रधरनगर आकर उसकी छोटी बहन कांति बाई यादव मांझापारा बड़े अतरमुड़ा थाना चक्रधरनगर के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 डिलेश्वरी यादव ने बताया कि उसकी छोटी बहन कांति बाई का विवाह काफी पहले ग्राम कंडोरा में किये थे। उसके विवाहित पति से उसे 2 लडक़ा, 1 लडक़ी है। कांति बाई का उसके पति से झगड़ा विवाद होने पर कुनकुरी लोटापानी के रहने वाले खगेश्वर उर्फ अजय यादव के साथ प्रेम विवाह कर रहने लगी और काफी दिनों से दोनों रायगढ़ मांझापारा बड़े अतरमुड़ा में घर बना लिए थे। कांति मोबाइल पर बताती थी कि उसका अजय के साथ भी झगड़ा होता था। एक सितंबर से कांति का मोबाइल बंद बता रहा है, उसका घर भी बंद है। मामले में गुम इंसान दर्ज कर गुम इंसान कांति, उसके पति अजय का मोबाइल नम्बर लेकर जांच में लिया गया।

थाने में गुम महिला की सूचना देने वाले कांति की बहन ने 18 सितंबर को मृतका कांति द्वारा दी गई एक चाबी की मदद से उसके बंद घर का दरवाजा खोला तो घर की बाड़ी में मिट्टी के बाहर एक महिला के पैर की उंगली एवं खोपड़ी दिखाई दे रहा है। इस दृश्य को देखने के बाद उसने तत्काल चक्रधर नगर थाने में सूचना दी और जानकारी मिलते ही मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी चक्रधरनगर शनिप रात्रे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। शव का विधिवत कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में दफनाये गए शव को खोदकर बाहर निकलवाया गया जिसकी पहचान बड़ी बहन डिलेश्वरी द्वारा अपनी बहन कांति यादव के रूप में की गई और उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था।

इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के बाद पाया कि मृतका कांति यादव का कथित पति खगेश्वर उर्फ अजय यादव के उपर कई संदेह रिश्तेदारों ने व्यक्त किए। पुलिस ने उसे हत्या का मामला मानते हुए धारा 302, 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू की थी और उसके बाद कल शाम पुलिस टीम ने आरोपी को खगेश्वर उर्फ अजय यादव को कुनकुरी ग्राम लोटापानी से दबोच लिया गया और उसने पूछताछ के बाद अपनी कथित पत्नी की हत्या की वारदात को कबूल लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news