रायगढ़

शादी का झांसा देकर रेप, लाखों ऐंठे, आरोपी गिरफ्तार
21-Sep-2022 7:48 PM
 शादी का झांसा देकर रेप, लाखों ऐंठे, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 21 सितंबर। शादी का झांसा देकर रेप व लाखों ऐंठने वाले आरोपी युवक के घर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर  गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा है।

पुलिस के अनुसार 18 सितंबर को जशपुर जिले की युवती ने रायगढ़ दीनदयाल कॉलोनी में रहने वाले विकास मिंज ( 30 वर्ष)  द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किये जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई।  

पीडि़त युवती ने महिला उप निरीक्षक मान कुंवर को बताया कि वर्तमान में बिलासपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है। अक्टूबर 2021 में फेसबुक के माध्यम से रायगढ़ के विकास मिंज से परिचय हुआ। दोनों फेसबुक मैसेंजर में एक दूसरे से चैट करते थे, उसके बाद मोबाइल पर भी बातचीत करने लगे।

विकास ने प्यार जताकर शादी का झांसा दिया। जनवरी 2022 में विकास ने युवती को रायगढ़ बुलाया। दस  जनवरी को उससे मिलने गई, विकास अपने दोस्त के किराये के मकान में ले जाकर शादी कर पत्नी बनाकर रखने का विश्वास दिलाकर शारीरिक संबंध बनाया और एक सप्ताह तक किराये के मकान में रखा।  युवती ने बताया कि विकास मिंज को मालूम था कि उसके बैंक खाते में लगभग 8 लाख रूपये है। आरोपी ने शादी से पहले भविष्य के लिए जमीन खरीदने का लालच दिया। झांसे में आकर युवती ने अलग-अलग किश्तों में करीब 6 लाख रूपये दिए। इसके बाद आरोपी ने युवती के रिश्तेदारों से भी लगभग ढाई लाख रुपए ले लिए।

आरोपी युवक ने न तो जमीन खरीदी और न ही पैसों के बारे में कोई जानकारी दी। 

इसके बाद जब युवती ने शादी के लिए युवक से बात की तो युवक टाल मटोल करने लगा। शादी के लिए  इंकार करने के बाद युवती रायगढ़ पहुंची और युवक के माता -पिता से मिली।  युवक के पिता रायगढ़ पुलिस में ही सेवा देकर रिटायर्ड हुए हैं। युवती की मदद करने के बजाए परिवार उसे ही बदनाम करने की धमकी देने लगा। इसपर निराश होकर युवती ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 506 का अपराध दर्ज कर तत्काल आरोपी विकास मिंज के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां जेल वारंट पर आरोपी विकास मिंज दीनदयाल कालोनी रायगढ़ को जेल दाखिल किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news