दुर्ग

कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने राइस मिलर्स के पास 1 सप्ताह का समय
23-Sep-2022 3:14 PM
कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने राइस मिलर्स के पास 1 सप्ताह का समय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग , 23 सितंबर।
कस्टम मिलिंग का शेष बचे चावल जमा करने के लिए जिले के राइस मिलर्स के पास मात्र 1 सप्ताह का समय है। पिछले 20 दिनों में कस्टम मिलिंग के लिए पंजीकृत राइस मिलर्स मात्र 2 लाख 65 हजार 64 क्विंटल चावल ही जमा कर पाए जबकि अभी भी जिले मिलर्स से  6 लाख12 हजार601 क्विंटल चावल जमा लेना बाकी है।

यहां या बताना लाजमी है कि कस्टम मिलिंग का संपूर्ण चावल 30 सितंबर तक सभी राइस मिलर्स द्वारा जमा किया जाना है, मगर जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का उठाव करने वाले मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने की गति धीमी होने पर अनेक मिलर्स को नोटिस जारी की गई थी और उन्हें समय पर चावल जमा नहीं किए जाने समझाइश दी गई थी। वही कलेक्टर ने भी पिछले दिनों राइस मिलर्स की बैठक लेकर समय पर चावल जमा करने के निर्देश दिए थे इसके बावजूद भी जिले में अब तक कस्टम मिलिंग में अपेक्षित गति नहीं आ पाई है।

जानकारी के मुताबिक जिले में कस्टम मिलिंग के लिए कुल 134 राइस मिलर्स पंजीकृत है इनके द्वारा उठाओ किए गए धान का अनुपातिक चावल कुल मात्रा 46लाख 13 हजार 194 क्विंटल  है,  मगर इन मिलर्स के द्वारा अब तक उन 39 लाख 88 हजार 416 क्विंटल  चावल जमा किया गया है।  2 सितंबर को कस्टम मिलिंग की समीक्षा के दौरान जिले में राइस मिलर द्वारा कुल 8 लाख 77 हजार 666 क्विंटल  चावल जमा किया जाना शेष था।  21 सितंबर की स्थिति में इनके द्वारा मात्र 2 लाख65 हजार 64 क्विंटल चावल ही जमा किया   गया। गौरतलब है कि चावल जमा की गति काफी धीमी होने पर अनेक राइस मिलो में मौजूद स्टाक का सत्यापन किया गया था। इस दौरान कुछ राइस मिलों में वहां मौजूद धान के अनुपात में चावल कम पाया गया था। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मिलर्स को 30 सितंबर तक चावल जमा किया जाना है यदि उनके द्वारा निर्धारित अवधि में संपूर्ण चावल जमा नहीं किया गया तो संबंधित मिलर द्वारा जमा की गई बैंक गारंटी से चावल की राशि काट ली  जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news