कोण्डागांव

अवैध खनिज परिवहन, उत्खनन, भंडारण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
28-Sep-2022 9:39 PM
अवैध खनिज परिवहन, उत्खनन, भंडारण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 सितंबर। बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा अवैध खनिज परिवहन, उत्खनन और भंडारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्टर ने अवैध रेत के उत्खनन, परिवहन के साथ भण्डारण पर रोकथाम हेतु उडऩदस्तों का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने और ऐसे करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने नवीन ग्रेनाईट खदानों व रेत खदानों हेतु सर्वे कराकर सीमांकन कराने के निर्देश दिये।

अवैध रूप से खनिजों की ओवरलोडिंग कर वाहनों के सडक़ों में चलने के कारण होने वाले नुकसान को बचाने के लिए कलेक्टर ने एसडीएमों को पुलिस, परिवहन व खनिज विभाग का संयुक्त दल गठित कर ऐसे सभी ओवरलोडिंग के प्रकरणों में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सडक़ों पर ओवरलोडिंग कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति के नुकसान, मोटर व्हीकल एक्ट, रोड़ सेफ्टी एक्ट के तहत् कार्यवाही करने को कहा।

इस अवसर पर कलेक्टर ने केशकाल घाट में सडक़ों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु रेडियम, घाट के मोड़ों पर सोलर लाईटों और सडक़ पर गढ्ढों की मरम्मत हेतु निर्देशित करते हुए। मरम्मत कार्य न करने पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। घाट में जाम लगने पर उसे हटाने हेतु आवश्यक क्रेन को एसडीएम केशकाल द्वारा मरम्मत कराकर प्रयोग करने निर्देशित किया।

इस अवसर पर एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, सीमा ठाकुर, शंकरलाल सिन्हा, सहायक खनिज अधिकारी गौतम नेताम, जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news