कोण्डागांव

छात्रावास अधीक्षकों को बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रशिक्षण
29-Sep-2022 3:31 PM
छात्रावास अधीक्षकों को बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 सितंबर।
जनपद पंचायत के सभाकक्ष में जिले के 133 छात्रावास अधीक्षकों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय लाईट टच कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर यूनिसेफ की ओर से मानस फाउंडेशन की मनोवैज्ञानिक उन्नति अरोरा ने बताया कि, जिले में जिला प्रशासन व यूनिसेफ के सहयोग से संचालित संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में संचालित सभी छात्रावासों में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बच्चे कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं कक्षा के होते हैं, इस दौरान बच्चों का मानसिक विकास तेजी से होता है। बच्चों को विभिन्न समस्याओं का सामना छात्रावास में बिना माता-पिता के करना होता है। ऐसे में उनका मानसिक रूप से सफल होना आवश्यक है। इसके लिए जिले के 133 अधीक्षकों के साथ लाइट टच कार्यशाला आयोजित की गई थी।

इस अवसर पर अधीक्षकों को बच्चों से व्यवहार व उनके मानसिक स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच के साथ उनमें मानसिक परेशानियों के लक्षण और उनकी पहचान के साथ डिप्रेशन व घबराहट पहचानने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही उन्हें मानसिक अवसादों से बचाने हेतु आवश्यक खेलों एवं गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई। जिसमें मनोवैज्ञानिक द्वारा उन्हें विभिन्न खेलों के माध्यम से खेल-खेल में बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला में जिले के समस्त छात्रावास अधीक्षक शामिल रहे। इस दौरान मनोवैज्ञानिक द्वारा अधीक्षकों को जिले के मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नम्बर 9303430398 से अवगत कराते हुए किसी भी प्रकार की मनोवैज्ञानिक समस्या बच्चों में दिखाई देने पर सम्पर्क करने को कहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news